Bajaj Pulsur N125: भारतीय बाजार में ग्राहकों के बीच 125cc की गाड़ियों का डिमांड काफी तेजी से बढ़ रहा है। क्योंकि इस सेगमेंट की गाड़ियों में माइलेज भी काफी अच्छा मिल जाता है और पावर और टॉर्क भी बेहतरीन देखने को मिलता है। इस हिसाब से 125cc सेगमेंट की  गाड़ियां बजट फ्रेंडली और पावरफुल भी होती है ।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

ये गाड़ी पहले से है मौजूद

भारतीय मार्केट में 125cc के सेगमेंट में होंडा शाइन, ग्लैमर, सुपर स्प्लेंडर जैसी कम्यूटर बाइक एवं टीवीएस राइडर, पल्सर एनएस 125 जैसी स्पोर्ट बाईक्स मौजूद हैं। वहीं हाल में ही हीरो ने Xtreme  125R लॉन्च किया है, जो ग्राहकों को काफी लुभा रही है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

टेस्टिंग के दौरान दिखी Bajaj Pulsur N125

अब 125cc के सेगमेंट में बजाज अपनी नई पल्सर को लॉन्च करने जा रही है। जिसका नाम बजाज पल्सर N125 होगा। इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है । पल्सर N150 की तरह ही इस गाड़ी का भी डिजाइन होगा और इसमें भी एलईडी प्रोजेक्टर हैडलाइट और डीआरएल मिलेगा। इसके साथ ही  ड्यूल ग्रैब रेल भी देखने को मिलेगा।

Bajaj Pulsur N125 की इंजन, पावर और टॉर्क

बजाज पल्सर N125 में 124.45 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा। जो 11.9 Ps की अधिकतम पावर एवं 11 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करेगी। यह  गाड़ी 5- स्पीड गियर बॉक्स के साथ आएगी।

इस गाड़ी के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलेगा। यह गाड़ी 17 इंच के एलॉय व्हील के साथ आएगी। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगा।

जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होगी Ather Electric Bike, डिज़ाइन और कीमत जानकर रह जायेंगे दंग

 

कितनी होगी Bajaj Pulsur N125 की कीमत

रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2024 तक इस गाड़ी की लॉन्चिंग भारतीय बाजार में हो सकती है। इसकी कीमत को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गयी है पर रिपोर्ट के अनुसार इस गाड़ी की  एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रूपये  के आसपास होगी। यह गाड़ी टीवीएस राइडर और हीरो एक्सट्रीम 125 आर को कड़ी टक्कर देगी।

Source:- Bikedekho

Monika Pandey associated with Angika Times from 2024. She has 2 Yeras of Experience in Journalism. She writes Automobiles and Business News. She can be contacted on- hellomonika@angikatimes.com