Ather Electric Bike: भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Ather Eneregy बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में अपना इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। जो 150cc के पेट्रोल बाइक के बराबर ही पावर देगी।
जल्द लॉन्च होगी कंपनी की Electric Bike
कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत फोकेला ने बताया कि एथेर एनर्जी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पर काम करना शुरू कर दिया है। जो अगले कुछ सालों में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, इसमें तीन से पांच साल का वक़्त लग सकता हैं।
2019 में ही Ather Electric Bike बनाने की हुई थी घोषणा
आपको बता दें कि 2019 में ही एथेर एनर्जी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने का घोषणा की थी। लेकिन कॉविड -19 और FAME-2 सब्सिडी में हुए बदलाव के कारण इसमें देरी हुई। फ़िलहाल Ather ने अपनी 450s और 450 Apex स्कूटर लॉन्च कर दी है। अभी हाल में ही Ather अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta भी लॉन्च करने वाली है।
150cc की पेट्रोल बाइक जितनी होगी पावरफुल Electric Bike
कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि 2027-29 के बीच ग्राहकों को एथेर एनर्जी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक देखने को मिल सकती है, जो 150cc पेट्रोल बाइक के बराबर ही पावर देगी । आपको बता दें कि एथेर एनर्जी की कंपीटीटर ओला इलेक्ट्रिक भी 2024 के अंत तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है।
इतनी हो सकती है Ather Electric Bike की कीमत
रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक की अनुमानित कीमत ₹2 लाख रूपये एक्स-शोरूम के आसपास हो सकती है।