Top 3 Car Key Hacks: आजकल कार का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है । कार खरीदने की प्रक्रिया इतनी आसान हो चुकी है कि अब कोई भी आदमी आसानी से कार खरीद लेता है । परंतु कार लेने के बाद गाड़ी के बहुत सारे फीचर्स हमें पता ही नहीं होते और हम उसका इस्तेमाल नहीं कर पाते । अधिकांश लोग अपनी चाबी का इस्तेमाल बस गाड़ी को ऑन और ऑफ करने के लिए ही करते हैं । आज हम आपको कर की चाबी के ऐसे तीन ट्रिक बता रहे हैं जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित होंगे।
एंटी थेफ्ट अलार्म
कई लोगों को यह नहीं पता होता है कि उनके गाड़ी में एंटी थेफ्ट अलार्म की सुविधा है । जिससे कोई अनचाहे तरीके से गाड़ी को खोलने की कोशिश करता है या छूता है तो यह अलार्म बजने लगता है । आपको एंटी थेफ्ट अलार्म ऑन करने के लिए बस अपनी कर की चाबी का लॉक और अनलॉक बटन को एक साथ 10 सेकंड के लिए दबा करके रखना है। उसके बाद आपका एंटी थेफ्ट अलार्म खुद ब खुद स्टार्ट हो जाएगा ।
सेंट्रल लॉक
अपने अक्सर ऐसा देखा होगा नजदीक से चाबी दबाने पर गाड़ी का सेंट्रल लॉक तो काम करता है लेकिन दूर से यह काम नहीं करता । इसके लिए आप चाबी को अपनी गाल के नीचे सटाकर दबाएं तो यह दूर से भी काम करेगा ।
ऑटो डोर लॉक ऑटो विंडो अप डाउन
गाड़ी में ऑटो डोर लॉक फीचर्स को ऑन करने के लिए बस आपको गाड़ी की चाबी लगाकर इसे ऑन करना है और लॉक बटन को दबाकर रखना है। इससे आपका ऑटो डोर लॉक और ऑटो विंडो अप डाउन सिस्टम चालू हो जाएगा।
आपको यह टिप्स कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं । कार के ऐसे ही टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे चैनल अंगिका टाइम्स के साथ बने रहे।