Electroral List Online: लोकतंत्र के पावन पर्व लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान तिथि की घोषणा हो चुकी है। 19 अप्रैल से शुरू होकर 4 जून तक 7 चरणों में चलने वाले इस चुनाव को लेकर मतदाता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं । पुराने मतदाताओं के साथ-साथ ऐसे लाखों मतदाता है जो पहली बार मतदान करेंगे। ऐसे में इनका उत्साहित होना तो लाजमी है। परंतु आपको बता दे की केवल वोटर आईडी पास में होने से आप वोट नहीं दे सकते। इसके लिए निर्वाचन आयोग की इलेक्टरल लिस्ट में आपका नाम होना अनिवार्य है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

घर बैठे चेक कर सकते है Electroral List

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपका नाम Electroral List में है या नहीं। अब आप यह आसानी से घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। बस आपको फॉलो करना होगा यह स्टेप्स:-

Join Our Whatsapp GroupJoin Now
  • आपको इलेक्ट्रोल लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए अपने फोन या लैपटॉप से सर्च करना है https://electoralsearch.eci.gov.in/ इसके बाद नया वेब पेज खुल जाएगा।
  • यहां ध्यान देना है कि अपना डीटेल्स चेक करने के लिए आपके पास EPIC नंबर, नाम, उम्र, जन्म-तिथि, जिला तथा विधानसभा क्षेत्र का डिटेल होना चाहिए।
  • Electroral List  में नाम चेक करने के लिए आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं। जिनमें पर्सनल डिटेल के द्वारा, मोबाइल नंबर के द्वारा या EPIC नंबर के द्वारा आप अपने नाम को सर्च कर सकते हैं।
  • Search By Details ऑप्शन चेक करने के लिए आपको अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, पिता का नाम और अपने विधानसभा क्षेत्र का डिटेल डालकर नीचे दिए गए CAPTCHA को डालकर सर्च करना होगा।
  • Search By EPIC ऑप्शन के लिए आपको अपना EPIC नंबर डालना है और फिर CAPTCHA डालकर सर्च करना है।
  • Search By Mobile ऑप्शन के लिए आपको अपना State और Language सेलेक्ट करके जो नंबर आपने  वोटर आईडी से रजिस्टर कर रखा है वह नंबर डालकर ओटीपी डालनी है और CAPTCHA डालकर सर्च करना है।

इन तीनो में से किसी भी ऑप्शन के द्वारा आप आसानी से घर बैठे अपना नाम Electroral List में ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। अगर आपका नाम Electroral List में है। तो आप अपने वोटर आईडी कार्ड के साथ मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाल सकते हैं।

Avinash has 3 years of Experience in Journalism . He is Associated with Angika Times from 2023. He do Web Stories on Automobile, Tech News and Latest Topics. He can be contacted on- helloavinash@angikatimes.com

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *