Honda CB350 ADV: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने हाल में ही अपनी CB350 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है जिसे रॉयल एनफील्ड क्लासिक का कंपीटीटर कहा जाता है। इन दोनों गाड़ियों की लुक और डिजाइन काफी मिलती – जुलती है। अब होंडा एक बार फिर से CB350 का एडवेंचर वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है ।
Honda CB350 ADV की डिज़ाइन हुई पेटेंट
आपको बता दें कि होंडा ने अपना पहला प्रॉपर एडवेंचर ऑफ रोड मोटरसाइकिल लॉन्च करने का फैसला किया है और Honda CB350 ADV के डिजाइन को पेटेंट करवाया है । 2D डिजाइन के अनुसार यह गाड़ी देखने में बिल्कुल रॉयल एनफील्ड हिमालयन 411 जैसी लगती है । हालांकि 3D डिज़ाइन में देखने पर ये गाड़ी बिल्कुल अलग होगी। Honda CB350 ADV मार्केट में पहले से मौजूद रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, येज़्दी एडवेंचर और हीरो एक्सपल्श 440 की कंपीटीटर होगी ।
कैसी Honda CB350 ADV की लुक और क्या मिलेंगे फीचर्स
इस गाड़ी में बड़ी विंडस्क्रीन, साइड गार्ड, हेडलाइट गार्ड देखने को मिलेगी। इसकी पिलियन सीट भी फ्लैट मिलेगी जिससे यात्रा काफी आरामदायक होगी । पिलियन ग्रैब रेल में लगेज रैक भी मिलेगा । इसके अलावा राइडर के लिए हेंडलबार पर नकल गार्ड भी होंगे । यह गाड़ी 350 सीसी की एयर कोल्ड इंजन के साथ आएगी जो 20.78 Bhp की पावर और 30 न्यूटन मीटर की पीक टॉक जनरेट करेगी । यह गाड़ी फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ लांच होगी। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जबकि रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन देखने को मिलेंगे । रिपोर्ट के अनुसार इस गाड़ी को होंडा 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। इसके कीमत की लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है ।