Youtube Earning:आजकल लोग वीडियो इनफ्लुएंसर बनकर काफी पैसे कमा रहे हैं । कई लोग ऐसे हैं जो यूट्यूब पर काम कर रहे हैं। कई बड़े-बड़े युटयुबर्स तो कई छोटे युटयुबर्स भी यूट्यूब से पैसा कमा रहे है। क्या आपको पता है कि यूट्यूब इन इनफ्लुएंसर को वीडियो के कितने पैसे देता है? नहीं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें हम आपको बताते हैं।
इतनी होती है YouTubers की कमाई
आपको बता दे की यूट्यूब पर Views के हिसाब से पैसे मिलते हैं। आपके वीडियो पर जितनी अधिक View होगी आपके उतने ही ज्यादा पैसे बनेंगे । अगर आपके वीडियो पर 1000 View आते हैं, तो उसके लिए आपको 42 रुपए मिलेंगे। अगर 2000 View आते हैं तो आपको ₹85 मिलते हैं। अगर आपके वीडियो पर 10000 View हो जाते हैं तो आपको 390 रूपये मिलते हैं। वही एक लाख view के लिए 4382 रुपए मिलते हैं। लेकिन अगर आपके वीडियो पर 10 लाख View आते हैं तो उसके लिए आपको 42350 रुपया मिलता है। वही एक करोड़ View के लिए ₹4 लाख मिलते हैं। केवल इतना ही नहीं अगर आपके वीडियो पर 10 करोड़ व्यू आती है। तो उसके लिए यूट्यूब आपको 42 लाख रूपये देती है।
YouTube पे काम करके आप भी कमा सकते है अच्छे पैसे
अगर आप भी अपनी स्किल्स को वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। तो यूट्यूब काफी अच्छा माध्यम है। जिससे आप अच्छी-अच्छी जानकारियां लोगों तक पहुंच भी सकते हैं। और बदले में अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं।