फरीदाबाद के तिलपत के स्विमिंग पूल में नहाते हुए एक युवक की डूबने से मौत हो गई । बताया गया है कि उस समय आसपास कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं थे स्विमिंग पूल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

फरीदाबाद के सेक्टर 31 में रहने वाले एक व्यक्ति हनी की स्विमिंग पूल में डूबने की वजह से मौत हो गई । बताया जा रहा है कि हनी सेक्टर 31 में स्थित गुरुद्वारा बाबा अमर दास में रहता है और उसके पिता गुरमुख सिंह गुरुद्वारे में ही सेवादार है। वह अपने दोस्तों के साथ तिलपत स्थित स्विमिंग पूल में नहाने गया था। सभी दोस्त नहाने में खोए हुए थे तभी उन्होंने देखा कि हनी का शरीर स्विमिंग पूल में तैर रहा है और उन्होंने उसे बाहर निकाल कर देखा तो उसकी सांस नहीं चल रही थी ।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित

उसके दोस्त उसे अस्पताल लेकर गए और वहां पर डॉक्टरों ने हनी को मृत घोषित कर दिया। उस समय उसके साथ दोस्त प्रियांशु, मनोज और अन्य कई दोस्त थे। जिनका कहना है कि नहाते हुए हनी को शायद किसी तरीके का कोई दौरा आया होगा, जिस वजह से वह कुछ बोल नहीं आया और किसी को उसके डूबने का पता नहीं चला ।

पुलिस के अनुसार स्विमिंग पूल में सुरक्षा के लिए आसपास कोई मौजूद नहीं था और यह स्विमिंग पूल के मालिक की लापरवाही का नतीजा है। इसलिए स्विमिंग पूल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है

Serving India Live News Updates, Automobile, Viral Topic & Etc. You can share your feedback, on angikatimes1@gmail.com More by Angika Times Desk