khagaria Accident: बिहार के खगड़िया जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां बारातियों की कार और सीमेंट लदी हुई ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई है । इस टक्कर में सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक आदमी की मौत इलाज के दौरान से अस्पताल में हो गई। आइये जानते हैं इस घटना के बारे में विस्तार से:-
चालक को झपकी आने के कारण हुआ हादसा
आपको बता दें की खगड़िया के पसराहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत NH-31 पर एक पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि बारातियों से भरी एक्सयूवी कार के चालक को झपकी आ जाने से गाड़ी अनबैलेंस होकर सीधे सीमेंट से लदे हुए ट्रैक्टर में भिड़ गई ।
जेसीबी से निकला गया शव बाहर
स्थानीय लोगों द्वारा घटना के बाद चार शवों को बाहर निकल गया। लेकिन गाड़ी में फंसे तीन मासूम बच्चों के शव को निकालने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल करना पड़ा। इसके अलावा पांच घायल लोगों को इलाज के लिए सदस्पताल भेज दिया गया, जहां एक अन्य आदमी की मौत की सूचना मिली है ।
ये है मृतकों और घायलों के नाम
घायलों में भागलपुर के 26 वर्षीय सच्ची ठाकुर, 27 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार, 23 वर्षीय कन्हैया कुमार और पुनर गांव के रहने वाले कुंदन कुमार शामिल है। वहीँ मृतकों में 32 वर्षीय गौतम कुमार, 7 वर्षीय मोनू कुमार, 25 वर्षीय अमन कुमार, 22 वर्षीय बंटी कुमार, 23 वर्षीय अंशु कुमार, 50 वर्षीय पलटू ठाकुर, 10 वर्ष के दिलों कुमार एवं 50 वर्षीय प्रकाश सिंह शामिल है।
सभी लोग शादी समारोह से आ रहे थे वापिस
रिपोर्ट के अनुसार सभी लोग खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के ठुठ्ठी मोहनपुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे और शादी के बाद परबत्ता के बिठला गांव लौट रहे थे। इसी दौरान यह भीषण घटना हो गई। खबर मिलने तक घटनास्थल पर पसराहा थाना के थाना अध्यक्ष संजय विश्वास समेत पुलिस बल मौजूद थे।