Xiaomi SU7 EV: Xiaomi ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडन Xiaomi SU7 EV को शोकेस किया था। अब 29 मार्च को शाओमी  ने इस गाड़ी की तीन वेरिएंट को लांच कर दिया है। इसके बाद से ही इसे ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है ।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

केवल 27 मिनट में हुई 50 हजार बुकिंग

आपको बता दें कि शाओमी  की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी का बुकिंग शुरू होते ही केवल 4 मिनट में 10000 गाड़ी बुक हो गई। वहीं 7 मिनट में यह संख्या 20000, जबकि 27 मिनट पूरा होते-होते 50000 गाड़ी की बुकिंग हो गई । कंपनी के अनुसार अप्रैल के अंतिम सप्ताह से इस गाड़ी की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। फिलहाल यह  गाड़ी चीन के 29 शहरों में उपलब्ध है। जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

स्टैंडर्ड , प्रो और मैक्स तीन वैरिएंट में मिलेगी Xiaomi SU7 EV

शाओमी की SU7 EV स्टैंडर्ड, प्रो और मैक्स तीन वेरिएंट में लांच हुई है। जिसमें स्टैंडर्ड वैरिएंट  में 73.6 kWh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 700 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज देता है। इस गाड़ी का इलेक्ट्रिक मोटर 295 Bhp की अधिकतम पावर और 400 Nm की पिक टॉर्क जनरेट करता है। भारतीय रुपयों के अनुसार इस गाड़ी की कीमत 24.92 लाख है।

वहीं इसके प्रो वैरियंट में 94.3 kWh का बैटरी मिलता है, जो सिंगल चार्ज में है 830 किलोमीटर का बेहतरीन रेंज प्रदान करता है। इसकी कीमत 28.30 लाख रुपए है। वही इस गाड़ी के टॉप मॉडल यानी मैक्स वेरिएंट की कीमत 34.61 लाख रुपए है। इस गाड़ी में 101 kWh का बैटरी मिलता है, जो 663 Bhp की अधिकतम पावर और 838 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है।

अगर यह गाड़ी भारत में लॉन्च होती है तो या हुंडई की आयोनिक जैसी गाड़ियों को कोई टक्कर देगी।

Avinash has 3 years of Experience in Journalism . He is Associated with Angika Times from 2023. He do Web Stories on Automobile, Tech News and Latest Topics. He can be contacted on- helloavinash@angikatimes.com