Country Code : आपने अक्सर देखा होगा जब आपके मोबाइल पर कोई फोन आता है तो मोबाइल नंबर के आगे +91 लगा होता है। क्या आपको पता है कि भारत को +91 कोड ही क्यों मिला और भारत में 10 डिजिट के मोबाइल नंबर का क्या होता है मतलब ? आपके मन में भी यह सवाल आता है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
इस कारण से मिला भारत को +91 कोड
आपको बता दें कि स्विट्जरलैंड में स्थित इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन यानी ITU ने ही सभी देशों को अपना कंट्री कोड दिया है। इसके लिए ITU ने सभी देशों को 9 अलग-अलग जोन में बांटा है। जिसमें भारत 9 वें जोन में आता है। इस जोन में भारत के अलावा और भी कई सारे देश जैसे पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका भी शामिल है। इसलिए इस जोन का कंट्री कोड 9 है और भारत के लिए +91, पाकिस्तान का +92 , अफगानिस्तान का +93 एवं श्रीलंका का +94 है ।
क्या होता है 10 डिजिट के मोबाइल नंबर का मतलब
इसके अलावा भारत में 10 डिजिट का मोबाइल नंबर आता है। जिसके पहले दो डिजिटल एक्सेस कोड होते हैं, उसके बाद के तीन डिजिट प्रोवाइडर कोड को दर्शाते हैं कि यह मोबाइल वोडाफोन, जिओ, एयरटेल या किस कंपनी का है और अंतिम के पांच नंबर आपके सब्सक्राइबर कोड को दर्शाते हैं। इसलिए आपके आगे के 5 कोड तो एक जैसे हो सकते लेकिन किसी भी नंबर का लास्ट 5 डिजिट कोड सिमिलर नहीं होता ।
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे न्यूज़ चैनल अंगिका टाइम्स के साथ बने रहे।