We will now experience 11 digit mobile number: यदि आपको पता होगा तो पहले हमारे मोबाइल नंबर 9 डिजिट के हुआ करते थे। परंतु बढ़ते पापुलेशन को देखते हुए हमारे मोबाइल नंबर के डिजिट को बढ़ाकर 10 कर दिया गया था। पर अब वही देखा जा रहा है कि जल्द ही इस 10 डिजिट को बढ़ाकर 11 डिजिट का कर दिया जाएगा। जो की काफी बड़ी बात है तो चलिए जानते हैं कि ऐसा क्यों किया जाता है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

क्यों किया जाता है मोबाइल नंबर से डिजिटल को चेंज?

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि पहले जब यह तय किया गया था कि हमारे मोबाइल नंबर में 10 अंक होंगे तो यह देखकर किया गया था कि 10 अंक होने की वजह से इसमें एक बिलियन कांबिनेशन हो सकते हैं। और यह अनुमान लगाया गया था कि हमारे देश की पापुलेशन एक बिलियन से ज्यादा नहीं बढ़ेगी। परंतु यदि अभी के समय में देखा जाए तो भारत की कुल पापुलेशन लगभग 13 बिलियन है। इसी वजह से ट्राई ने अब यह फैसला लिया है। कि जल्द ही हमारे मोबाइल नंबर 10 अंक के होने की बजाय 11 अंक के होंगे।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

यदि आपको पता हो तो बाहर के देशों में जैसे चीन, अमेरिका और अन्य देशों में 11 अंकों के नंबर चलाए जाते हैं।

यदि बात करें किसी कंपनी के मोबाइल नंबर की तो वह लगभग 13 या 14 अंकों का होता है तो अब हमारे मोबाइल नंबर को भी बदलकर 11 डिजिट का जल्द ही कर दिया जाएगा जो कि हमारे जीवन के अनुसार काफी बड़ी बात है क्योंकि हमारे जीवन में मोबाइल काफी अहम किरदार निभाता है।