Vote From Home: देश में बहुत जल्द लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा लोगों के वोटर आईडी कार्ड तेजी से बनाए जा रहे हैं। वही वोटर आईडी के लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी लागू हो चुकी है। जिसके द्वारा आसानी से घर बैठे लोग अपना वोटर आईडी कार्ड बना सकते हैं । इसके अलावा चुनाव आयोग ने घर जाकर मतदान करवाने की नई पहल की शुरुआत की है। आईए जानते हैं इस नई योजना के बारे में:-
ये मतदाता कर सकेंगे Vote From Home
आपको बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने यह बताया कि 85 वर्ष के अधिक उम्र के मतदाता एवं वैसे लोग जिनकी विकलांगता 40% से अधिक है। वैसे लोगों को घर जाकर मतदान करवाया जाएगा।
पुरे देश में एक साथ शुरू होगी ये सुविधा
राजीव कुमार ने बताया कि नॉमिनेशन से पहले हम सबके घर में फॉर्म 12D पहुंचाएंगे। जिसके द्वारा मतदाता यह चुनाव कर पाएंगे कि वह बूथ पर जाकर मतदान कर सकते हैं या उन्हें घर बैठे वोटिंग करनी है । उन्होंने बताया कि पहले भी कई राज्यों में इस प्रकार से वोटिंग हो चुकी है। परंतु इस बार पूरे देश में एक साथ या सुविधा शुरू की जा रही है।
अगर कोई मतदाता 85 वर्ष से अधिक उम्र का है या 40% से अधिक विकलांग है। तो वह घर बैठे वोट देने का ऑप्शन चुन सकता है। इसके बाद अगर एक वोटर भी हो तो भी चुनाव आयोग उसके घर जाकर वोटिंग करवा पाएंगे।