भारत: भारत भी अब टेक्नोलॉजी के मामले में किसी देश से पीछे नहीं है। बल्कि भारत में कुछसाल में काफी तरक्की की हुई है। और अब लोग भी इसी टेक्नोलॉजी का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। जहां लोग पहले मोबाइल फोन पर सिर्फ बात किया करते थे वहीं लोगों ने अपने सारे काम स्मार्टफोन की मदद से पूरा करना शुरू कर दिया है। और वह भी क्यों ना जहां पहले मोबाइल फोन सिर्फ बात करने तक ही सीमित था, वही वह अब मोबाइल फोन से स्मार्टफोन बन चुका है। जिसमें लोग गेमिंग से लेकर ऑनलाइन भुगतान तक करते हैं। और कई कंपनियां अपने नए-नए स्मार्टफोन भारत के मार्केट में लाते रहती है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

वही अब विवो ने अपने नए फोन विवो वी30 लाइट को 5 जून को मार्केट में उतरने वाला है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

चलिए जानते ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस के बारे में

जानकारी के मुताबिक विवो अपने नए स्मार्टफोन  v30 लाइट को मार्केट में 5 जून को लॉन्च करने वाला है। वहीं अगर इसकी विशेषताओं के बारे में बात करें तो यह कैमरे से लेकर परफॉर्मेंस तक काफी बेहतरीन साबित हो सकता है।

आई बात करते हैं उसके कमरे की क्योंकि वीवो के इस सीरीज का कैमरा काफी बेहतर साबित हुआ है।

पीछे का कैमरा: 

• ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमे की

• 64 एमपी का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा होगा,

• 8 एमपी का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा होगा और

• 2 एमपी का डेप्थ कैमरा दिया जाएगा।

• इसी के साथ साथ इसमें लो लाइट में बेहतर फोटो के लिए रिंग फ्लैशलाइट दी हुई है।

• और इसके पीछे के कैमरे की मदद से आप फूल HD वीडियो @30fps तक रिकॉर्ड कर सकते हैं।

बात अगर इसके आगे के कैमरे की करें

  •  50 एमपी वाइड एंगल लेंस दिया गया है इसी के साथ साथ आप
  • आगे के कैमरे से आप HD में @30 एफपीएस तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

बात करें अगर इसके परफॉर्मेंस के बारे में तो इसमें स्नैपड्रेगन का 695 प्रोसेसर लगाया गया है। इसके साथ साथ इसमें 12 GB रैम भी दिया गया है।

इसी के साथ-साथ इस फोन में 4800 mAh की बैटरी दी गई है। जो की 44 वाट के चार्जर से चार्ज होगी जो कि इसके साथ ही आपको दिया जाएगा।

इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें

  • 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले लगाया गया है जो की
  • 120 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट के साथ काम करेगा

अनुमान यह लगाया गया है, इस फोन की कीमत ₹40000 के आसपास होगी। पर इसकी वास्तविक कीमत इसके लांच होने के बाद ही पता चल सकेगी।

Avinash has 3 years of Experience in Journalism . He is Associated with Angika Times from 2023. He do Web Stories on Automobile, Tech News and Latest Topics. He can be contacted on- helloavinash@angikatimes.com