भारत: भारत में स्मार्टफोन तेजी से विकसित किया जा रहा है। पहले तो 4G अब 5G के साथ-साथ फोल्ड फोन का क्रेज़ भारत में शुरू हो गया है। बहुत सारी कंपनियों ने अपने फोल्ड फोन को भारत के मार्केट में लॉन्च किया था। जो की काफी अच्छी तरीके से मार्केट में चला। अब इस फोल्ड फोन के क्रेज को देखते हुए वीवो अपने Vivo X3 प्रो को 6 जून को मार्केट में उतरने की तैयारी कर रहा है। और यह भी बताया जा रहा है किया फोन काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। जिसमें आपको ड्युरेबिलिटी के साथ-साथ कई अन्य फीचर भी देखने को मिल सकते हैं।
कौन-कौन से फीचर्स के साथ लॉन्च होगा फोन
बताया या जा रहा है कि X3 प्रो बाकी फोल्ड फोन के मुकाबले काफी ज्यादा ड्यूरेबल होगा। और कंपनी का यह भी कहना है कि इसमें आप प्रतिदिन 100 फोल्ड 4 सालों तक भी करें तो इस फोन को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं होगी। हालांकि आमतौर पर तो कोई भी स्मार्टफोन 1 साल या ज्यादा से ज्यादा 2 सालों तक ही अच्छी तरीके से काम करता है। परंतु कंपनी का कहना कि 100 फोल्ड्स 4 सालों तक करने के बाद भी इस फोन को किसी प्रकार की क्षति नहीं होगी। यह बहुत बड़ी बात है। अब इसका फैसला तो इस फोन के लांच होने के बाद ही किया जा सकता है। पर अब हम आपको इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस बताते हैं।
अगर X3 प्रो के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें
• क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 का प्रोसेसर लगाया गया जिसमें आप बिना किसी रूकावट के अपने सारे काम कर सकेंगे इसी के साथ-साथ आप अच्छी गेमिंग भी कर सकते हैं।
• 16 जीबी रैम दी गई है
और और आज के युग में अगर देखा जाए तो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को अच्छे पिक्चर्स क्लिक करने का शौक है। और इसी को देखते हुए कंपनी में अपने X3 प्रो में बेहतरीन कैमरा दिया है। जो की काफी अच्छे तरीके से सारे फोटोस को कैप्चर कर सकता है।
बात अगर पीछे के कैमरा की करें तो
यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें:
- 50 एमपी वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा
- 50 एमपी अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा
- 64 एमपी टेलीफोटो (3x ऑप्टिकल ज़ूम तक)
- दो एलईडी फ्लैशा
- इस फोन में आप 8k @30fps तक को वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
बात अगर आगे के कैमरे की करें तो
इस x3 प्रो में आपको
- 32 एमपी + 32 एमपी का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। जिससे आप अपनी बेहतरीन फोटो कैप्चर कर सकते हैं।
- और बस आगे के कैमरे से आप फूल एचडी @30 एफपीएस की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
अगर इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 5700 mAh की बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए आपको 100वाट का चार्ज दिया जाएगा। जो कि टाइप सी होगा।
बात अगर इसके में डिस्प्ले की करें तो इस फोन में
- 8.03 इंच की अमोलेड डिस्पले
- 120 हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट के साथ दी जाएगी
बात अगर इसकी कर डिस्प्लेकी करें तो इसमें
- 6.53 इंच की अमोलेड डिस्प्ले
- 120 हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट के साथ दी जाएगी।