Viral Beggar Women,Indore: भारत में अक्सर अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं । जब से सोशल मीडिया आया है कोई भी न्यूज़ तुरंत ही वायरल हो जाती है । अभी-अभी इंदौर से एक खबर सामने आ रही है जहां एक महिला ने भीख मांग कर ढाई लाख रुपए कमा लिए । आईए जानते हैं इस बारे में विस्तार से:-
45 दिन में कमाए 2.5 लाख रूपये
सूत्रों के अनुसार इंदौर में एक महिला ने चौराहे पर 45 दिन भीख मांग कर ढाई लाख रुपए कमा लिए। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसके पास एक जमीन है, एक मंजिला घर भी है। उसने अपने पति को एक बाइक भी गिफ्ट की है। साथ ही उसके पास ₹20000 का स्मार्टफोन भी है । इसके अलावा उसने 1 लाख रुपये अपने सास- ससुर को भी भेजें है। इस महिला का नाम इंदिरा बताया जा रहा है, जो राजस्थान के बारां की रहने वाली है। केवल इतना ही नहीं महिला अपने साथ-साथ अपने 8 साल की बेटी और तीन नाबालिक बच्चों से भी भीख मंगवाती है। खबर मिलते ही पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ जेजे एक्ट की गंभीर धाराओं में FIR दर्ज किया जायेगा। महिला की बेटी ने बाल सुधर गृह में यह बयान दिया है कि उसकी मां उससे भीख मंगवाती थी।
कलेक्टर के भिखारी मुक्त अभियान के दौरान हुआ खुलासा
सूत्रों के अनुसार महिला करीब 8 सालों से भीख मांग रही है । जब इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर को भिखारी मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया तो इंदिरा नाम की महिला को बच्चों के साथ भीख मांगते हुए पकड़ा गया। इस पर महिला ने जवाब दिया कि “भीख ही तो मांग रही हूं, कोई चोरी तो नहीं कर रही” । बताया जा रहा है कि महिला को बाइक चलाने भी आती है, साथ ही उसके पास लाइसेंस भी है।