UV F77 Electric Bike: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। आये दिन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां लेटेस्ट डिजाइन एवं बेहतरीन रेंज के साथ अपनी गाड़ियों को लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव (UV) ने एक नयी घोषणा करके सबको चौंका दिया है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

कंपनी अपने UV F77 Electric Bike पर देगी 8 लाख किमी की वॉरंटी

आपको बता दे की कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल F77 पर 8 लाख किलोमीटर की वारंटी देने की घोषणा की है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई इलेक्ट्रिक दो पहिया निर्माता कंपनी ने अपने किसी इलेक्ट्रिक बाइक पर इतनी बेहतरीन वारंटी की घोषणा की है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

कंपनी के अपने इलेक्ट्रिक बाइक F77 के Recon वेरिएंट पर UV Care MAx प्लान के अंतर्गत 8 साल में 8 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

UV F77 Electric Bike की पावर टॉर्क और रेंज

अल्ट्रावायलेट F77 में लेटेस्ट तकनीक की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो सिंगल चार्ज में 307 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज देती है। वही केवल 2.9 सेकंड में यह बाइक जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। टॉप स्पीड की बात करें तो इस गाड़ी की टॉप स्पीड  150 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 30.2 Ps की पावर और 100 Nm की टॉर्क मिलती है। कंपनी के द्वारा जारी किया गया यह वारंटी ऑफर लोगों के मन में इलेक्ट्रिक बाइकों के लिए और भरोसा बढ़ा देगा। यह गाड़ी 24 अप्रैल को भारतीय बाजार में लांच होने वाली है।

Abhishek Raj is Senior Editor of Angika Times. He has 7 Years of Experience in Automobile Industry as well as 3 years of experience in Journalism. He has done PGDM in Mass Communicaion. He can be Contacted...