UTS App: आए दिन लोग रेलवे से सफर तो करते ही रहते हैं । रेलवे को यातायात का सबसे सस्ता और सबसे अच्छा साधन माना जाता है । एक समय था जब जनरल टिकट लेने के लिए स्टेशनों पर लंबी लाइन लगा करती थी । पर जमाना डिजिटल होने के बाद रेलवे ने UTS App लांच कर दिया, जिससे यात्री स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में कहीं से भी जनरल टिकट की बुकिंग कर सकते हैं । लेकिन अब रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसकी सीमा को बढ़ा दिया है ।
अब स्टेशन क्षेत्र के 50 किमी तक के दायरे से कर सकते टिकट की बुकिंग
आपको बता दें कि अब UTS App के माध्यम से यात्री स्टेशन के 50 किलोमीटर क्षेत्र तक में अनारक्षित टिकट ले सकेंगे । UTS App द्वारा जारी टिकट से दूसरे व्यक्ति यात्रा नहीं कर सकते । टिकट बुक करने के बाद मोबाइल पर मैसेज आता है और UTS App पर भी आपका टिकट दिखता है जो यात्रा पूरी करने के बाद स्वतः समाप्त हो जाता है ।
कालाबाजारी रोकने के लये किया गया ये फैसला
रेलवे ने टिकटों की कालाबाजारी को रोकने को लेकर यह फैसला किया है । टिकट बुक करने के लिए जंक्शन पर टिकट काउंटर के पास QR कोड भी लगाए गए हैं, इसके द्वारा भी यात्री आसानी से अपना टिकट बुक कर सकते हैं । वही UTS App के द्वारा एक PNR नम्बर पर चार लोगों की टिकट बुक की जा सकती है । जिसका भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या रेलवे की पे वॉलेट से किया जा सकता है ।