Suno AI: आजकल का जमाना पूरी तरह डिजिटल हो चुका है। इसी के साथ AI ने भी एंट्री मार ली है। AI ने लोगों के कई काम आसान कर दिए हैं । किसी को पत्र लिखना हो या स्कूल में एप्लीकेशन देना हो, कोई वेबसाइट बनानी हो या कोई कोडिंग लिखना हो AI यह सारे काम चुटकियों में कर देता है। क्या आपको पता है कि इसी AI के द्वारा आप किसी के भी नाम से कोई भी गाना बना सकते हैं । अपने प्रेमिका को करना हो इंप्रेस या बढ़ाना हो अपना बिजनेस। AI आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। आइये आज हम आपको एक ऐसे वेबसाइट के बारे में बताते हैं जिस पर आप आसानी से अपने नाम का गाना बना सकते हैं।
Suno AI से बनवाये अपने नाम का गाना
सबसे पहले आपको Suno AI के वेबसाइट पर जाना है और अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन कर लेना है। इसके बाद आपको 50 क्रेडिट पॉइंट फ्री मिलेंगे जिससे आप किसी के भी नाम से अपने लिरिक्स बनाकर गाना बना सकते हैं । सबसे पहले आपको अपनी लिरिक्स डालनी है, लिरिक्स के हिसाब से AI आपको दो गाने बना कर देगा। आपको जो अच्छा लगे उसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
तो देर ना करें अभी अपने प्रेमिका के नाम से स्पेशल गाना बनाएं और उसे भेज कर अपने प्यार को बढ़ाएं। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए अंगिका टाइम्स के साथ बने रहे।