Udhna-Chhapra Special Train: गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली है। ऐसे में लोग छुट्टी बिताने अपने घर को आते हैं। अचानक से यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण रेलवे में सीट की कमी हो जाती है। जिस कारण से लोगों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल पाता और परेशानी का सामना करना पड़ता है।  यात्रियों की परेशानी को देखते हुए  रेलवे ने उधना से छपरा के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है ।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

09041 Udhna-Chhapra Special Train

गाड़ी संख्या 09041 उधना-छपरा स्पेशल ट्रेन 10, 11 12 15 एवं 17 अप्रैल को सुबह 11:25 पर उधना से खुलेगी एवं चलथम, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर एवं बलिया स्टेशन होते हुए अगले दिन शाम 7:00 बजे छपरा पहुंचेगी।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

09042 Chhapra-Udhna Special Train

वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 09042 छपरा-उधना स्पेशल ट्रेन 11 12 13 16 एवं 18 अप्रैल को रात 11:00 बजे छपरा से खुलेगी एवं बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नंदुरबार, बारडोली, चलताम होते हुए 2 दिन बाद सुबह 7:30 पर उधना पहुंचेगी ।

पूर्णतया अनारक्षित है ये स्पेशल ट्रेन

यह स्पेशल ट्रेन पूर्णतया अनारक्षित है। यानी की इस ट्रेन के लिए कोई बुकिंग नहीं होगी । यात्री अनारक्षित टिकट लेकर ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं । यह जानकारी पश्चिम रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा की है। अधिक जानकारी के लिए यात्री रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं।

Avinash has 3 years of Experience in Journalism . He is Associated with Angika Times from 2023. He do Web Stories on Automobile, Tech News and Latest Topics. He can be contacted on- helloavinash@angikatimes.com