TVS XL EV: प्रमुख दो पहिया निर्माता कंपनी TVS की XL 100 छोटे व्यापारियों के बीच काफी फेमस है। क्योंकि यह गाड़ी अच्छी-खासी पावर के साथ बेहतरीन माइलेज भी देती है। इसके अलावा इस गाड़ी पर माल की धुलाई करना भी काफी आसान है। इस गाड़ी की कीमत भी बहुत ही कम है। यह गाड़ी भारत की सबसे सस्ती दो पहिया मोटरसाइकिल में से एक है।
जल्द लॉन्च होने जा रही है TVS XL EV
अब टीवीएस ने अपने इस मोपेड की इलेक्टिव वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक टीवीएस ने TVS E XL और TVS XL EV के नाम से दो ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाएं हैं। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्दी इस गाड़ी का इलेक्ट्रिक वेरिएंट मार्केट में लॉन्च होगा।
कितनी हो सकती है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि XL 100 की की एक्स शोरूम कीमत 45000/- रुपए है। लेकिन इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है। गौरतलब है कि हाल में ही Kinetic ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोपेड E-Luna को लांच किया था। इसके बाद टीवीएस भी अपने XL मोपेड को इलेक्ट्रिक वैरिएंट में लॉन्च करने जा रही है।