Top-10 SUV Sales List Dec -2023 : पिछले कुछ सालों में भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड काफी बढ़ गई है । पहले भारतीय बाजार में केवल बड़ी SUV जैसे स्कॉर्पियो, बोलोरो, सफारी पसंद की जाती थी। लेकिन अब धीरे-धीरे कंपैक्ट SUV भी ग्राहकों को ज्यादा आकर्षित कर रही हैं । ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने दिसंबर सेल्स की डाटा को जारी कर दिया है। आईए जानते हैं किन SUV गाड़ियों को ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है।
Top-10 SUV Sales List Dec -2023
बिक्री में पहला स्थान पाया है टाटा की कॉन्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon ने, जिसकी दिसंबर 2023 में कुल 15284 यूनिट्स सेल हुई है । दूसरे स्थान पर भी टाटा की ही गाड़ी ने कब्जा जमाया है इसका नाम है Tata Punch ,दिसंबर में टाटा पंच की कुल 13787 यूनिट्स सेल हुई है । इस लिस्ट में तीसरा स्थान पाया है Maruti Suzuki Brezza ने जिसकी कुल 12844 यूनिट्स सेल हुई है। चौथे नंबर पर है महिंद्र स्कॉर्पियो जिसकी दिसंबर महीने में कुल 11355 यूनिट्स सेल हुई है । पांचवा स्थान मिला है हुंडई की वेन्यू को जिसकी दिसंबर महीने में कुल 10383 यूनिट्स सेल हुई है ।
छठे नंबर पर है Kia Seltos इसकी कुल 9957 यूनिट्स बेची गई है । सातवां स्थान पाया है Maruti Suzuki Fronx ने जिसकी कुल 9693 यूनिट्स बिकी है। आठवें नंबर पर है हुंडई की क्रेटा जिसकी दिसंबर महीने में कुल 9343 यूनिट सेल हुई है। हमारे लिस्ट में नौवां स्थान पाया है महिंद्रा बोलेरो ने इस गाड़ी की कुल 7995 यूनिट्स सेल की गई है । इस लिस्ट में और अंतिम नंबर पर स्थान पाया है हुंडई Exter जिसकी कुल 7516 यूनिट बिकी है।
सबसे ज्यादा Hyundai की SUV को लोगों ने बनाया अपना
इस लिस्ट में सबसे ज्यादा हुंडई की तीन गाड़ियां शामिल है, जो ग्राहकों को पसंद आयी है। वहीं टाटा ने टॉप वन और टॉप टू का खिताब अपने नाम किया है । मारुति और महिंद्रा की दो-दो गाड़ियां भी इस लिस्ट में शामिल है । आपको कौन सी SUV गाड़ी सबसे ज्यादा पसंद है। हमें कमेंट करके जरूर बताएं और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे न्यूज़ चैनल अंगिका टाइम्स के साथ बने रहे।