Top 10 Selling Cars of Feb 2024: भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियों ने फरवरी 2024 में बिकने वाले अपनी गाड़ियों की लिस्ट शेयर कर दी है। आईए जानते हैं Top-10 कार  के बारे में जो फरवरी के महीने में सबसे ज्यादा सेल हुई है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

ये है फ़रवरी में सेल होने वाली Top 10 Selling Cars of Feb 2024 की लिस्ट :-

Maruti WagonR

फरवरी 2024 में बिक्री में पहला स्थान पाया है Maruti WagonR में। इस गाड़ी की कुल 19,142 यूनिट्स बिक्री हुई है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

Tata Punch

दूसरा स्थान पाया है टाटा की कॉन्पैक्ट एसयूवी Tata Punch ने, जिसकी फरवरी महीने में कुल 18,438 यूनिट बिकी है।

Maruti Baleno

बिक्री में तीसरा स्थान पाया है Maruti Baleno ने जिसकी फरवरी महीने में कुल 17,517 यूनिट्स सेल हुई है।

Maruti Dzire

चौथे नंबर पर है Maruti Dzire जिसकी फरवरी महीने में 15,837 यूनिट्स बिक्री हुई है।

Maruti Brezza

लिस्ट में पांचवें नंबर पर है मारुति की कॉन्पैक्ट एसयूवी Maruti Brezza जिसने फरवरी महीने में 15,765 यूनिट बिकने का रिकॉर्ड हासिल किया है।

Maruti Ertiga

छठे नंबर पर है मारुति सुजुकी की Ertiga जिसकी कुल 15,519 यूनिट्स फरवरी महीने में बिक्री हुई है।

Hyundai Creta

सातवां स्थान पाया है Hyundai Creta ने इस गाड़ी की फरवरी महीने में कुल 15,276 यूनिट्स सेल हुई है।

Mahindra Scorpio

आठवें नंबर पर है Hyundai Creta जिसकी फरवरी महीने में कुल बिक्री 15,051 यूनिट्स हुई है।

Tata Nexon

इस लिस्ट में नौवां स्थान पाया है Tata Nexon ने जिसकी फरवरी महीने में 14,395 यूनिट्स सेल हुई है।

Maruti Fronx

दसवें और अंतिम नंबर पर आई है Maruti की Fronx इस गाड़ी की फरवरी महीने में कुल 14,168 यूनिट्स सेल हुई है।

Avinash has 3 years of Experience in Journalism . He is Associated with Angika Times from 2023. He do Web Stories on Automobile, Tech News and Latest Topics. He can be contacted on- helloavinash@angikatimes.com

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *