Top 10 Car Sales List of Dec-2023: टाटा की गाड़ियां भारतीय बाजार में ग्राहकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है । एक समय था जब भारतीय बाजार में केवल मारुती की गाड़ियों का ही बोलबाला हुआ करता था। हमेशा मारुती की गाडी ही सेल्स में Top-1 में रहती थी। लेकिन पिछले कुछ सालों में टाटा ने बहुत ही शानदार कम बैक किया है। टाटा की मजबूत और स्टाइलिश गाड़ियां भारतीय ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है । ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने दिसंबर की सेल्स की डाटा जारी कर दी है। जहां पहले टॉप वन पर मारुति की गाड़ियां होती थी आज टाटा की गाड़ियां ने टॉप वन के ताज को अपने नाम कर लिया है। आईए जानते हैं भारत में बिकने वाले टॉप-10 गाड़ियों के बारे में:-
Top 10 Car Sales List of Dec-2023
दिसंबर 2023 में बिक्री में पहला स्थान पाया है Tata Nexon ने, दिसंबर 2023 में टाटा नेक्सन की कुल 15284 यूनिट्स सेल हुई है। दूसरे स्थान पर आई है Maruti Suzuki Dzire जिसकी कुल 14012 यूनिट्स सेल हुई है। इस लिस्ट में तीसरा स्थान पाया है टाटा की ही गाड़ी Tata Punch ने, दिसंबर के महीने में इस गाड़ी की कुल 13787 यूनिट सेल हुई है। चौथे नंबर पर है Maruti Suzuki Ertiga जिसकी कुल 12975 यूनिट सेल हुई है । पांचवा स्थान पाया है Maruti Suzuki Brezza ने इस गाड़ी की कुल 12844 यूनिट बेची गई है।
छठे स्थान पर है Maruti Suzuki Swift जिसकी कुल 11843 यूनिट्स बिकी है। सातवें स्थान पर कब्जा जमाया है Mahindra Scorpio ने दिसंबर महीने में स्कॉर्पियो की कुल 11355 यूनिट सेल हुई है। आठवें स्थान पर है Maruti Suzuki Baleno जिसकी कुल 10669 यूनिट बिक्री हुई है। नवे स्थान पर आती है Hyundai Venue इस गाड़ी की 10383 यूनिट्स सेल हुई है। और हमारे लिस्ट में दसवें और अंतिम नंबर पर है Maruti Suzuki Eeco इस गाड़ी की कुल 10034 यूनिट्स दिसंबर में सेल की गई है।
सबसे ज्यादा मारुती की गाड़ियां हुई सेल
हालाँकि, Top-1 पर टाटा की गाडी ने कब्ज़ा जमा लिया है पर अभी भी Top-10 लिस्ट में सबसे अधिक मारुती सुजुकी की गाड़िया ही शामिल है। आपको इनमें से कौन सी गाड़ी सबसे अधिक पसंद है हमें कमेंट करके जरूर बताएं और ऑटोमोबाइल से जुड़े लेटेस्ट कपड़ों के लिए हमारे चैनल अंगिका टाइम्स के साथ जुड़े रहे ।