Tips for Buying Second Hand Bike: मोटरसाइकिल चलाना तो हर आदमी का शौक होता है । परंतु आजकल गाड़ियों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि एक अच्छी मोटरसाइकिल के लिए बहुत अधिक पैसे चुकाने पड़ते हैं । इसलिए आजकल सेकंड हैंड गाड़ियों का मार्केट काफी बढ़ गया है। क्योंकि यहाँ बहुत ही कम पैसे में एक अच्छी सेकंड हैंड गाड़ी मिल जाती है ।
हालांकि सेकंड हैंड गाड़ियां खरीदते वक्त काफी सावधानी बरतनी भी जरूरी होती है वरना आपके पैसे बर्बाद हो सकते हैं ।चलिए आज हम आपको बताते हैं की सेकंड हैंड गाड़ियों खरीदते वक्त आपको किन-किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
बाइक खरीदने टाइम रखें इन बातों का ध्यान
सेकंड हैंड गाड़ियां खरीदने के लिए सबसे पहले अपना एक बजट तैयार कर ले और उसके अनुसार ही बाइक सर्च करें। बाइक हमेशा किसी विश्वसनीय डीलरशिप , वेबसाइट या पहचान के लोगों से ही लें । बाइक लेने से पहले उसके सारे पेपर अच्छे तरह से जांच कर ले और गाड़ी की RC से इंजन नंबर और चेचिस नंबर का जरूर मिलान कर ले ।
बाइक को चलाकर पहले अच्छी तरह देख लें। इसके अलावा गाड़ी की इंजन, ब्रेक, टायर और बॉडी की अच्छी तरह से जांच करें। बाइक के मोबिल को भी अच्छी तरह से चेक कर ले और साइलेंसर पर भी ध्यान दें कहीं गाड़ी धुंआ तो नहीं दे रहा है। यदि आपको सारी चीज सही लगती है तभी उसे बाइक को खरीदें।
चालान करें चेक और स्टाम्प पेपर पे जरूर लिखवा ले
आजकल गाड़ियों के चालान ऑनलाइन काटने शुरू हो गए है तो पहले ये जरूर चेक करे की बाइक पे कोई बकाया चालान तो नहीं है। इसके बाद स्टाम्प पेपर पर गाड़ी की सभी डिटेल्स लिखवा कर खरीदारी की डेट भी लिखवाये और दो गवाहों के हस्ताक्षर करवा कर उसे नोटरी भी करवा लें।