Low Investment Business Ideas : आजकल देश में छोटे-मोटे बिजनेस का दौर चलने लगा है । अधिकतर लोग नौकरी से ज्यादा बिजनेस करना पसंद कर रहे हैं। लेकिन लोगों में सबसे बड़ी कन्फ्यूजन इस बात को लेकर होती है आखिर कौन सा बिज़नेस शुरू किया जाए जिसमे लागत भी कम हो और कमाई भी अच्छी हो ।आज हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप बहुत ही कम पैसे में शुरू कर सकते हैं और इसमें आपकी अच्छी खासी कमाई भी हो जायगी ।
ब्रांडेड टी शॉप बिज़नेस
हमारे लिस्ट में पहले नंबर पर आती है ब्रांडेड टी स्टॉल की बिजनेस । आप आसानी से केवल 15 से लागत पर ब्रांडेड टी शॉप का बिजनेस शुरू कर सकते हैं । चाय बनाना और बेचना काफी आसान है ।आपको बस एक अच्छी जगह चुन लेनी है जहां पर लोगों की भीड़- भाड़ होती है । इस बिजनेस से आप आसानी से महीने के 60-70 हजार कमा सकते हैं ।
लिट्टी चोखा बिज़नेस
हमारे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है बिहार के फेमस लिट्टी चोखा का बिजनेस । लिट्टी -चोखा को हमारे देश में काफी पसंद किया जाता है । अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आसानी से ₹20000 की लागत से शुरू कर सकते हैं । इसके लिए आपको स्कूल, कॉलेज, कचहरी जैसे भीड़भाट वाले इलाके को चुनना होगा। इस बिजनेस में आप आसानी से लाख रुपए भी महीने के कमा सकते हैं ।
डेकोरेशन बिज़नेस
हमारे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है डेकोरेशन बिजनेस । आजकल भारत में छोटे-मोटे फंक्शन जैसे जन्मदिन, शादी की सालगिरह मनाने की परंपरा काफी चलने लगी है । ऐसे में लोग अक्सर घर सजाने के लिए छोटे-मोटे डेकोरेटर को ढूंढते हैं। आप केवल ₹10000 की लागत से अपने घर से ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं । इसके लिए बस आपको प्लास्टिक वाले फूल, कैंडल, लाइट खरीदने होंगे । इन सामानों को आप आसानी से दोबारा भी इस्तेमाल कर सकते हैं । सबसे पहले आप अपने आसपास के लोगों को सर्विस दे सकते है । धीरे धीरे अपने इस बिज़नेस को बढ़ा सकते है । इस बिजनेस से आसानी से महीने के 40-50 हजार कमा सकते है कमा सकते हैं ।