Indian Share Market: इंडियन शेयर मार्केट अपने चौथे सत्र में भी लगातार तेजी के साथ बंद हुआ है। मिड कैप स्टॉक्स में बड़ी तेजी देखने को मिली है । इन स्टॉक में तेजी के चलते निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स 50000 के आंकड़े के पार हो गया है। कंज्यूमर ड्युरेबल्स और बैंकिंग स्टॉक्स का इन्हें भरपूर सपोर्ट मिला है । 24 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स 114 अंक की तेजी के साथ 75852 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी 45 अंकों की तेजी के साथ 22413 अंक पर बंद हुआ । मार्केट में काफी अच्छी तेजी देखने को मिली ।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

मार्केट कैप गया 400 लाख करोड़ के ऊपर:

शेयर मार्केट में अच्छी बढ़ोतरी होने की वजह से लिस्टेड स्टॉक का मार्केट कैप 400 लाख करोड़ के ऊपर जाने में सफल रहा है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज डाटा के अनुसार लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 401.47 लाख करोड़ के ऊपर चला गया है जो की पिछली बार 399.68 लाख करोड रुपए था यानी मार्केट कैप में 1.79 लाख करोड रुपए की तेजी देखने को मिली है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

जानिए किस सेक्टर का है कैसा हाल:

24 अप्रैल को हुए कारोबार में कंज्यूमर ड्युरेबल्स के अलावा मेटल, एनर्जी, एफएमसीजी, फार्मा, बैंकिंग, हेल्थ केयर सेक्टर में काफी अच्छी तेजी देखने को मिली जबकि ऑटो, ऑयल एंड गैस, मीडिया स्टॉक , आईटी स्टॉक्स आदि में गिरावट देखने को मिली। स्मॉल कैप इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 30 शेयर में से 17 शेयर तेजी के साथ बंद हुए तो 13 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए।

तेजी से बढ़ने वाले शेयर:

टाटा स्टील 2.73 फ़ीसदी, पावर ग्रिड 1.75 फ़ीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.48 फ़ीसदी, एनटीपीसी 1.25 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.94 फीसदी, पावर ग्रिड 1.75 फ़ीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.64 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.62 फ़ीसदी और सन फार्मा 0.54 फ़ीसदी की तेजी के साथ बंद हुए, इन सब स्टॉक्स में काफी अच्छी तेजी देखने को मिली।

गिरने वाले स्टॉक्स:

रिलायंस 0.61 फ़ीसदी, टेक महिंद्रा 1.57 फ़ीसदी, इंफोसिस 0.68 फ़ीसदी, टीसीएस 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए ।

 

Abhishek Raj is Senior Editor of Angika Times. He has 7 Years of Experience in Automobile Industry as well as 3 years of experience in Journalism. He has done PGDM in Mass Communicaion. He can be Contacted...