Tata Motor Share Price: डिमर्जर की खबर मिलने से शेयर ₹1000 के भी पर पहुंच गया है। अब जानिए कि इस शेयर को खरीदना चाहिए या बेचना।
987 पर बंद हुए टाटा मोटर्स के शेय र ने ₹1000 के लेवल को पार करके आसमान छू लिया है। कंपनी के शेयर 5 मार्च 2024 को 7% तेजी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। यह शेयर 1,065.60 रुपए पर 52 वीक हाई पर पहुंच गया है। यह तेजी कंपनी के एक फैसले के बाद आई है। जिसमें पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस को दो अलग-अलग कंपनियों में बांटने का फैसला कंपनी ने किया है।
कंपनी का डिमर्जर ऐलान
टाटा मोटर्स के डी-मर्जर ऐलान के बाद, जिस तरह से निवेशक इस शेर पर टूट पड़े हैं इससे साफ तौर पर समझ आता है कि कंपनी का यह फैसला बहुत ही सही रहा है। कंपनी का कहना है कि डी-मर्जर का असर किसी भी कर्मचारी ग्राहकों और व्यापार में भागीदारों को नहीं पड़ेगा। इससे कंपनी की रणनीतियों में सुधार होगा और उच्चतम वृद्धि के भी अवसर मिलेंगे।
जानें एक्सपर्ट्स की राय
कुछ एक्सपर्ट्स ने इसको खरीदने की राय देते हुए टारगेट प्राइस 1057 रखा है। कंपनी के फैसले से हो सकता है शहर में और बढ़ोतरी देखी जा सके। वहीं कुछ ब्रोकरेज इस फैसले से नाराज भी नजर आ रहे हैं। हो सकता है इस फैसले का वैल्यूएशन पर बहुत ज्यादा गहरा असर पड़े इसलिए कुछ ब्रोकरेज इस ए होल्ड करने की रेटिंग दे रहे हैं।