भारत: भारत में टाटा के कर का वैल्यू काफी ज्यादा है। और तो और टाटा की गाड़ियां कॉफी ड्यूरेबल और बहुत सारे फीचर्स से भारी होती है। कुछ साल पहले भारत में टाटा ने अपनी एसयूवी टाटा हैरियर को मार्केट में लॉन्च किया था। जो की लुक वाइज काफी बेहतरीन था और अब जल्दी ही टाटा अपनी टाटा हैरियर को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च करने वाला है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

जानकारी के मुताबिक यह पता चला है कि यह एसयूवी भारत के मार्केट में सितंबर महीने में लॉन्च की जाएगी।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

क्या रहेंगे फीचर्स ?

कुछ साल पहले भारत में टाटा ने अपनी एसयूवी टाटा हैरियर को मार्केट में लॉन्च किया था। जो की लुक वाइज काफी और हर मामले में बेहतरीन थी और अब जल्दी ही टाटा अपनी टाटा हैरियर को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च करने वाला है।

जानकारी के मुताबिक यह पता चला है की टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक वजन का लुक पुरानी टाटा हैरियर से मिलता जुलता होगा। टाटा ने अभी तक हैरियर ईवी के वेरिएंट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इसके दो वेरिएंट, मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज में पेश किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक यह पता चला है कि इसके बैटरी की कैपेसिटी 60 किलोवाट से 70 किलो वाट तक की होगी। और यह एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग 500 किलोमीटर तक का सफर पूरा कर सकती है। इसका लुक और डिजाइन पूरी तरीके से पुरानी व्हाइट डाटा हैरियर से मिलता जुलता होगा।

Avinash has 3 years of Experience in Journalism . He is Associated with Angika Times from 2023. He do Web Stories on Automobile, Tech News and Latest Topics. He can be contacted on- helloavinash@angikatimes.com