Tata Altroz Racer: टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों के लिए लगातार बेहतरीन गाडियां लांच कर रहा है। अभी हाल में ही टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023)  में अपनी हैचबैक कार अल्ट्रोज का रेसर वेरिएंट शोकेस किया था। उसके बाद से ही ग्राहक इस गाड़ी के लॉन्च के इंतजार में है । अब खबर मिली है कि अप्रैल 2024 में इस गाड़ी की लॉन्चिंग हो सकती है। यह गाड़ी मारुति फ्रॉन्क्स और हुंडई i20 को जबरदस्त टक्कर देगी।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

Tata Altroz Racer के फीचर्स

टाटा की नई Altroz Racer में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, वेन्टीलेटेड  फ्रंट सीट, वॉइस इनेबल  सनरूफ और 7 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे बेहतरीन फीचर्स  देखने को मिलेंगे। केवल इतना ही नहीं टाटा की नई हैचबैक रेसर कार  में वायरलेस फोन चार्जर,  लदरेट सीट,  प्रोजेक्टर हैडलाइट्स जैसे अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगे। यह गाड़ी ड्यूल कलर में आएगी। लग्जरी के लिए कार के अंदर ब्लैक थीम इंटीरियर दिया गया है। जो सभी का ध्यान आकर्षित करता है। सेफ्टी के नजरिये से इस कर में 6 एयरबैग भी दिए गए हैं।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

Tata Altroz Racer की इंजन और पावर

इंजन की बात करें तो टाटा अल्ट्रोज रेसर में 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलेगा। जो 120Ps की पावर और 170 Nm का पिक टॉक जनरेट करेगा। इस गाड़ी में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी देखने को मिलेगा।

कोने में बैठकर रोयेगी Brezza और Creta केवल 6 महीने में बिके इस SUV के 30 हजार यूनिट्स, जल्द आ रहा इलेक्ट्रिक अवतार

 

कितनी होगी Tata Altroz Racer की कीमत

इस गाड़ी को कीमत को लेकर टाटा ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। परंतु रिपोर्ट के अनुसार इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।

Abhishek Raj is Senior Editor of Angika Times. He has 7 Years of Experience in Automobile Industry as well as 3 years of experience in Journalism. He has done PGDM in Mass Communicaion. He can be Contacted...