Stock Market Opening: आज शेयर बाजार गिरावट पर शुरू हुआ है। अगर बीएससी के सेंसेक्स की बात करें तो 73,800 के करीब खुला है वहीं निफ्टी 22,400 से फिसलता हुआ नजर आ रहा है।
मार्केट ओपनिंग कैसी रही
आपको बता दें कि सेंसेक्स की शुरुआत 104.87 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 73,767.42 पर हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE का निफ्टी 22,371 पर ओपनिंग दिख रहा है। इसमें 34.35 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ ओपनिंग हुई है।
कौन से शेयरों में देखी जा रही है गिरावट
बैंक निफ्टी में 158 की गिरावट के बाद 47,297 पर ट्रेड कर रहा है। IT शेयरों में आज 0.71 फीसदी की गिरावट बनी हुई है। वहीं बाजार के सेक्टरवार ट्रेड की बात करें तो ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक, रियलटी और हेल्थकेयर इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है। सबसे ज्यादा IT स्टॉक्स में कमजोरी देखी जा रही है।
BSE सेंसेक्स के शेयर
सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर हरी झंडी दिखा रहे हैं। वहीं 17 शेयरों में गिरावट बरकरार है। टाटा मोटर्स आज सेंसेक्स में टॉप गेनर का खिताब हासिल किए हुए हैं। टाटा मोटर्स आज 4.73 फीसदी उछाल पर है। इसके बाद M&M 1.28 फीसदी तो SBI और NTPC 0.89 फीसदी हरे पर ट्रेड कर रहे हैं। भारती एयरटेल 0.52 फीसदी और टाइटन 0.37 फीसदी बढ़ता हुआ नज़र आ रहा हैं।