How to Start own Blog website: अगर आपको भी ब्लॉग लिखना पसंद है और अच्छा ब्लॉग लिख पाते हैं तो इसे आप कमाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल ऑनलाइन जमाना है जहां लोग अपने प्रोडक्ट को बेचने से लेकर ब्लॉग बनाकर पैसे कमा रहे है। अगर आप भी अपने ब्लॉग  के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। आज हम आपको ब्लॉग से कमाई करने के पूरे डिटेल्स विस्तार से बताएंगे।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

सबसे पहले टॉपिक का करें चुनाव

अपना ब्लॉग  लिखने के लिए सबसे पहले आपको अपना टॉपिक चुनना होगा कि आपको किस टॉपिक पर ब्लॉग करना है। इसके बाद अपने टॉपिक से रिलेटेड एक अच्छी सी डोमेन खरीदनी होगी जिसकी कीमत 1000 रूपये के आसपास होगी और आपको अपना वेबसाइट बनवाना होगा। अगर आपको खुद से वेबसाइट बनाने आती है तो काफी अच्छा है। अगर नहीं आती तो 5000 रुपए में Infotronics Media से अपनी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनवा सकते हैं । इसके अलावा आपको होस्टिंग के लिए खर्च करना पड़ेगा जो महीने का करीब ₹2000 होगा। यानी कि आप करीब ₹10000 से भी कम खर्च करके अपना ब्लॉग वेबसाइट शुरू कर सकते हैं।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

शुरू करें अपना Spare Parts Business हर महीने होगी लाखों की कमाई, जाने पूरा प्रोसेस

टाइटल और इमेज पे देना होगा ध्यान

वेबसाइट शुरू करने के बाद आपको अपने टॉपिक पर अच्छे ब्लोग्स लिखने होंगे जो बिल्कुल सिंपल लैंग्वेज में हो और पूरी जानकारी अच्छी तरह से देता हो। आपको ध्यान देना है कि आपको किसी अन्य  वेबसाइट के ब्लॉग  को कॉपी नहीं करना है और ना ही AI टूल से लिखना है। ब्लॉग लिखने के बाद आपको अच्छी तरह से उसके लिए एक क्रिएटिव इमेज बनानी है जिसे आप CANVA की मदद से बना सकते है।

इसके बाद अपने ब्लॉग के लिए आपको  एक अच्छा टाइटल बनाना है। उसके बाद आप इसे पब्लिश कर दें। जो भी आपके दोस्त या फैमिली है उनको लेकर एक व्हाट्सएप पर ग्रुप बना लें या टेलीग्राम पर ग्रुप बना ले और अपने ब्लॉग  को उस ग्रुप में शेयर करें। जैसे-जैसे लोग आपके ब्लॉक को देखना शुरू करेंगे तो आपका ब्लॉक वेबसाइट धीरे-धीरे ग्रो करने लगेगा।

 Adsense अप्रूवल लेकर कमाए पैसे

अगर आप अच्छे से अपने ब्लॉग  पर मेहनत करते हैं तो धीरे-धीरे आपका ब्लॉग पॉपुलर हो जाएगा और आप उस पर गूगल  ऐडसेंस अप्रूवल लेकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Abhishek Raj is Senior Editor of Angika Times. He has 7 Years of Experience in Automobile Industry as well as 3 years of experience in Journalism. He has done PGDM in Mass Communicaion. He can be Contacted...