भारत: भारत में स्मार्टफोन की तरह काम करने वाली घड़ियां काफी ज्यादा कीमत पर मार्केट में उपलब्ध है। और उनकी शुरुआती कीमत लगभग ₹20000 से शुरू होती है। जिसकी वजह से कई जरूरतमंद लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते। इस घड़ी की खास बात यह होती है, कि आप अपने पूरे स्मार्टफोन को एक छोटी डिस्प्ले पर अपने कलाई में बांध कर इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले की मार्केट में सिर्फ ऐसी घड़ियां मौजूद होती थी। जिसमें सिर्फ आप समय देख सकते थे पर टेक्नोलॉजी के बढ़ते रूप में अब इन घड़ियां को इतना डेवलप कर दिया है कि अब अगर आपके पास यह घड़ियां मौजूद है आपकी कलाई पर तो आपको अपने स्मार्टफोन की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि कई तरह की घड़ियां ऐसी भी आती है जो बिना आपके स्मार्टफोन के पास हुए काम नहीं करती पर अब मार्केट में ऐसी भी घड़ियां आ चुकी है जिसमें आप अपने स्मार्टफोन की तरह ही सिम का प्रयोग कर सकते हैं जिसमें आपको अपने स्मार्टफोन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
फायर बोल्ट ने लॉन्च किया अपने स्मार्टफोन की तरह काम करने वाली घडी को
भारत की जानी माने कंपनी फायरबोल्ट ने अपने स्मार्टफोन की तरह काम करने वाली घड़ी को मार्केट में उतार दिया है।इस घड़ी का नाम फायरबोल्ट ओरेकल रिस्ट फोन है। जिसमें आप हर तरह की मोबाइल एप्स को इस्तेमाल कर पाएगे। हालांकि इसकी कीमत भी लगभग 24000 रुपए है, पर आप इसे फायरबोल्ट की ऑफिशल साइट से मात्र ₹4000 में प्राप्त कर सकते हैं।
कौन कौन से फिचर्स के साथ दी जाएगी घड़ी
मिली जानकारी के मुताबिक इस छोटी सी घड़ी में आप अपने एंड्रॉयड फोन की लगभग हर फीचर्स का अनुभव कर पाएंगे। इस घड़ी में आप नैनो सिम तक लगा सकते हैं। इसके साथ-साथ इसमें वाई-फाई की सुविधा भी दी गई है। इस घड़ी मैं प्ले स्टोर होने की वजह से आप सारी एप्स का आनंद उठा सकते हैं। इस घड़ी में आपको 1.96 इंच की डिस्प्ले मिलेगी और इसमें 700mAh की बैटरी भी दी जाएगी जिसकी रिफ्रेश 60 हर्ट्ज तक और ब्राइटनेस 600 निट्स तक होगी इसके साथ ही इसमें 16GB तक की स्टोरेज और 2GB रैम भी दिया गया है।