Shark Tank Show Entry Process: हमारे देश के नए-नए एंटरप्रेन्योर के बीच ” Shark Tank Show” काफी फेमस है। क्योंकि इस शो में नए स्टार्टअप को फंडिंग में मिलती है। साथ ही उनकी प्रमोशन भी होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने स्टार्टअप को लेकर ‘Shark Tank Show’ में कैसे जा सकते हैं? तो चलिए हम आपको बताते हैं Shark Tank Show में जाने का पूरा स्टेप:-
Shark Tank शो में एंट्री के लिए करना होगा इन स्टेप्स को फॉलो
सबसे पहले आपको ‘Sony Liv’ पर जो शर्क टैंक का फॉर्म आता है, उसको भर के अपनी Pitch Deck अपलोड करनी होती है। आपका सिलेक्शन उसी फॉर्म के आधार पर ही होता है । इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज आता है कि आपका राउंड वन में सिलेक्शन हो गया है। इसके बाद आपको आपका बिजनेस की प्रॉपर पिच रिकॉर्ड करके वीडियो भेजनी होती है। ये इसका सेकंड स्टेप है। अगर Sony Liv की टीम को आपकी वीडियो पसंद आती है तो फिर टीम आपको ऑफलाइन इंटरव्यू के लिए बुलाती है।
Sony Liv की टीम आपका इंटरव्यू लेती है। अगर उन्हें आपका बिजनेस आइडिया पसंद आता है तो आपको मैसेज आता है कि “You are Selected for the Shark Tank Show” इसके बाद आप Shark Tank में जाकर फंड के लिए आग्रह कर सकते हैं। अगर शो में Sharks को आपका बिजनेस आइडिया पसंद आता है, तो वे आपके बिजनेस में इन्वेस्ट करते हैं।
नहीं लगता है कोई एंट्री शुल्क
इस शो के लिए आपसे किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है ।आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही नई-नई जानकारी के लिए हमारे न्यूज़ चैनल अंगिका टाइम्स के साथ बने रहें।