Share Anywhere App: एक समय था जब एक फोन से दूसरे फोन में फोटो या कोई गाना भेजने के लिए ब्लूटूथ का इस्तेमाल होता था। जिसकी स्पीड काफी धीमी थी और फाइल बहुत धीमी गति से दूसरे के फ़ोन में ट्रांसफर होता था। फिर धीरे-धीरे वाई-फाई का जमाना आ गया और Share Me एवं Sahre It जैसे App काफी पॉपुलर हुए जिनसे मिनटों में अपना डाटा एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में ट्रांसफर हो जाता था। परंतु वाई-फाई के जरिए डाटा ट्रांसफर करने के लिए दोनों फोन को आसपास WiFi के रेंज में रखना पड़ता था। लेकिन अब एक ऐसा App मार्केट में आ गया है जिससे आप दूर बैठे भी अपने डेटा को दूसरे फोन में ट्रांसफर कर सकते हैं।
आपको बता दे की इस नए App के द्वारा आप 10 जीबी की फाइल भी आसानी से बहुत ही कम समय में दूर बैठे दोस्त को भेज सकते हैं। इस ऐप से आप आसानी से कोई मूवी या शादी की वीडियो बिना किसी परेशानी के अपने दूर बैठे रिश्तेदार को आसानी से भेज सकते हैं।
Share Anywhere App
इस ऐप का नाम है Share Anywhere जिसे आप आसानी से एंड्रॉयड के Play Store या एप्पल के App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन विंडोज पीसी में भी उपलब्ध है। इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद आपको वह फाइल सेलेक्ट करना जिसे आपको दूसरे फ़ोन में सेंड करना है। उसके बाद जो कोड आएगा वह अपने मित्र को भेज देना है जिसकी मदद से वह दूर बैठे आपके उसे फाइल को डाउनलोड कर पाएंगे।