Search By Date Feature: व्हाट्सएप आजकल लोगों की लाइफ लाइन बन चुका है । गर्लफ्रेंड से चैट से लेकर ऑफिस के सारे काम आजकल व्हाट्सएप पर ही होते हैं। समय के साथ Meta ने भी Whatsapp पर तरह-तरह के फीचर्स दे दिए हैं, जिससे लोगों का काम काफी आसान हो गए हैं।
व्हाट्सप्प पे लॉन्च हुआ Search By Date Feature
अभी हाल में ही Meta ने व्हाट्सएप पर एक नया फीचर लॉन्च किया है। जिसकी जानकारी Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपने व्हाट्सएप चैनल पर भी शेयर किया है । इस नए फीचर का नाम है “Search By Date Feature” इस फीचर की मदद से यूजर डेट के जरिए अपने किसी भी पुरानी चैट को सर्च कर पाएंगे। आपको बता दें कि एंड्रॉयड और आईफोन के साथ-साथ व्हाट्सएप ने इस फीचर को Mac डेस्कटॉप और Whatsapp Web के लिए भी उपलब्ध करवा दिया है।
इन स्टेप के जरिए कर सकते हैं मैसेज को डेट से सर्च:-
- सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन को अपडेट कर ले।
- उसके बाद आपको किसी पर्सनल चैट या ग्रुप को ओपन कर लेना है जिसका मैसेज आप सर्च करना चाहते हैं।
- इसके बाद एंड्राइड यूजर को सर्च करने के लिए ऊपर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करना है। वही आईफोन यूजर को सर्च फंक्शन इस्तेमाल करने के लिए कांटेक्ट या ग्रुप के नाम पर Tap करना है।
- सर्च ऑप्शन ओपन करने के बाद आपको इसमें छोटा सा कैलेंडर देखने को मिलेगा जिसमें आप अपना तारीख महीना और साल इंटर करके अपने मैसेज को सर्च कर सकते हैं।