Sawan boosts Bhagalpur’s vegetarian cuisine and travel business: सावन का महीना शुरू होने के साथ ही भागलपुर में भी उत्साह और धार्मिकता का माहौल है। अधिकांश सनातन धर्मावलंबियों ने इस दौरान मांसाहार और लहसुन-प्याज का सेवन बंद कर दिया है। इस परिवर्तन का असर घरों के साथ-साथ रेस्टोरेंट में भी देखने को मिल रहा है।

घरों में तैयार हो रहा सात्विक भोजन

लोगों ने घरों की सफाई कर पूरी तरह से सात्विकता का माहौल बना लिया है। नीलू सिंह और सरिता सिन्हा जैसे लोगों ने बताया कि उन्होंने सावन के आरंभ के साथ ही लहसुन-प्याज युक्त भोजन बनाना बंद कर दिया है।

रेस्टोरेंट्स में सावन स्पेशल व्यंजन

भागलपुर के कई रेस्टोरेंट्स में बिना लहसुन-प्याज के लजीज व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं। मेट्रो प्लाजा रेस्टोरेंट के सचिन राज ने सावन स्पेशल थाली की व्यवस्था की है, जबकि मेट्रो मिर्ची के बंटी शर्मा ने बताया कि उनकी सावन स्पेशल थाली 220 रुपये में उपलब्ध है। इसी तरह, स्टेशन चौक स्थित भोजनालय के कमलेश दुबे ने भी बताया कि सावन के महीने में मांसाहारी भोजन बनाना बंद कर दिया गया है।

ट्रैवल एजेंसी का बढ़ा कारोबार

सावन में देवघर और बासुकीनाथ जाने के लिए ट्रैवल एजेंसियों का कारोबार भी 50 फीसदी बढ़ गया है। सिंह ट्रैवल के संजीव सिंह ने बताया कि लगन के समय की तुलना में थोड़ा कम, लेकिन कारोबार में अच्छा इजाफा हुआ है। देवघर और बासुकीनाथ जाने के लिए लग्जरी गाड़ियों का किराया 6000 रुपये है, जिसमें डीजल-पेट्रोल का खर्च भी शामिल है।

सावन के इस पवित्र महीने में भागलपुर में धार्मिकता और भक्ति का माहौल हर तरफ देखा जा सकता है।