Samsung M34 Price Drop: यदि आप भी नए स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो सैमसंग का M34 आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है। क्योंकि लॉन्च के समय इसकी कीमत काफी ज्यादा थी। परंतु यदि अब आप इसकी कीमत पर ध्यान दें तो यह काफी कम हो चुकी है। और सैमसंग का यह फोन आपके लिए काफी बेहतर हो सकता है। क्योंकि इस फोन में आप अपने नॉर्मल काम काफी बेहतर तरीके से कर सकते हैं। और इस प्राइस रेंज में इस तरह का कैमरा और इस तरह की परफॉर्मेंस देना काफी बड़ी बात है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

चलिए हम जानते हैं कि इस स्मार्टफोन को कितने में अभी के समय में बेचा जा रहा है। और क्या है इसकी स्पेसिफिकेशंस।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

विस्तार से जाने

हमारे देश में लगातार कई 5G स्मार्टफोन को भारत में उतारा जा रहा है जो की काफी बेहतर होते हैं और इसी के साथ-साथ काफी अच्छी परफॉर्मेंस भी देते हैं। परंतु यदि उनकी कीमत को देखा जाए तो हर इंसान उन स्मार्टफोन को नहीं खरीद सकता। इसी को देखते हुए सैमसंग ने अपने लॉन्च किए हुए स्मार्टफोन सैमसंग M34 की कीमत को ₹4000 काम करने का फैसला लिया है। यदि आपने ध्यान दिया होगा तो पहले 6GB RAM+ 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 16999 थी। परंतु अब यह घटकर 12999 रुपए हो चुकी है। वहीं यदि बात करें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की तो इसकी कीमत लॉन्च के समय 18999 थी। परंतु वही अब घटकर 14999 हो गई है।

क्या है इस फोन की खसियात?

आप सब इस बात से सहमत होंगे कि सैमसंग काफी दमदार स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी के नाम से जाना जाता है। वहीं यदि इस फोन के बारे में देखा जाए तो यह परफॉर्मेंस और कैमरा के मामले में काफी बेहतर फोन है। जो कि इस प्राइस रेंज में आपको दिया जा रहा है। उसी के साथ-साथ या फोन 5G भी है।

चलिए इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।

यदि बात करें परफॉर्मेंस की तो उसके लिए इसमें

  • सैमसंग का Exynos 1280 लगा गया गया है
  • ऑक्टा कोर (2.4 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 2 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर)
  • 6/8 GB रैम दी जाएगी

यदि बात करें इसके पीछे के कैमरे की :

  • एयरफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है।
  • 50 एमपी (10x डिजिटल ज़ूम तक) वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा।
  • 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा।
  • 2 एमपी मैक्रो कैमरा
  • एलईडी फ़्लैश
  • इसमें आप 4k में @30fps के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

आगे का कैमरा:

  • इसका आगे का कैमरा 13MP का जय
  • जिससे आप फुल एचडी में @30 एफपीएस तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।