Salute Stye of Indian Force : हमारे देश में तीन तरह की सेनाएं हैं। जल सेना (Navy), थल सेना (Army) और वायु सेना (Air Force ) इन तीनों सेनाओं के पहनावे यानि की वर्दी भी अलग-अलग होते हैं। साथ ही इनके सैल्यूट करने का तरीका भी अलग होता है । आपने यह गौर जरूर किया होगा कि यह तीनों सीन अलग-अलग तरह से सैल्यूट करती है । क्या इनको देखकर आपके मन में भी यह सवाल आता है कि आखिर ऐसा क्यों होता है? चलिए आज हम आपको बताते हैं क्या कारण है इन तीनों सेनाओं के अलग-अलग सेल्यूट के तरीके का:-
ऐसे करते है Army ,Navy और Air Force के जवान सैल्यूट
सबसे पहले Army की बात करें तो जब यह सैल्यूट करते हैं तो इनका हथेली बिल्कुल सामने की तरफ होता है। इसका मतलब है कि हम आपके मित्र हैं और हमारे हाथ में कोई हथियार नहीं है। वही Navy की बात करें तो वह अक्सर जहाजों पर रहते हैं। जिस कारण से वहां काम करने पर उनके हाथ गंदे हो जाते हैं इसलिए वह अपने हाथ को सैल्यूट के वक्त नहीं दिखाते। इसलिए सैल्यूट करने वक्त नेवी के जवानों की हथेली मुड़ी हुई होती है। वहीं अगर एयरफोर्स की बात करें तो इनके सैल्यूट करने का तरीका भी पहले आर्मी की तरह ही होता था। लेकिन बाद में थोड़ा अलग दिखाने के लिए इन्होंने सैल्यूट करने के लिए अपने हथेली को थोड़ा सा मोड़ लिया। इस कारण से तीनों सेनाओं के सैल्यूट करने के तरीके अलग-अलग हो गए।
सैल्यूट करने के तरीके से जान सकते किस सेना का है जवान
अगर कोई सेना का जवान वर्दी में नहीं हो और वह किसी को सैल्यूट कर रहा है तो उसके सैल्यूट करने के तरीके से आप जान सकते हैं कि वह जवान आर्मी, नेवी या एयरफोर्स का है।