Saloon in Bus: आजकल अजीबोगरीब तरीके से बिजनेस करने का चलन काफी बढ़ गया है । लोग कई अनोखे तरीके अपना कर बिज़नेस शुरू करते है। जिससे उन्हें ग्राहकों का अटेंशन भी मिलता हैं और उनका बिजनेस भी खूब बढ़ता हैं।
जयपुर में बस में खोल दी चलती फिरती सलून
एक ऐसा ही वाकया जयपुर में देखने को मिला। जहां एक शख्स ने बस के अंदर एक चलता-फिरता सलून बना लिया है। इस सलून का नाम है अजय हेयर एंड जेंट्स सैलून। यह एक चलता फिरता सलून है, जो जयपुर में सड़क के किनारे देखा गया। इस सलून में एक साथ तीन लोग के बैठ कर बाल कटवा सकते है। इसके अलावा इंतजार कर रहे हैं ग्राहकों के भी बैठने की जगह बनाई गई है जहां 8 से 10 ग्राहक आसानी से अपनी बारी का इंतजार कर सकते हैं । यह चलती-फिरती बस है जिसे एक जगह से दूसरे जगह आसानी से ले जाया सकता है।
2.5 लाख में बस खरीद खोली सलून
इस सलून के मालिक ने बात-चीत के दौरान बताया कि इसी रोड के किनारे वे पहले दुकान लगाते थे। परंतु, मलिक ने दुकान खाली करवा दिया इसके बाद उन्होंने ढाई लाख रुपए में बस खरीदी और इसी बस के अंदर अपना सलून का पूरा सेटअप बना लिया। इसलिए कहा गया है आदमी चाहे तो क्या नहीं कर सकता है। ये सुबह 7:30 बजे से रात 11:00 बजे तक इस सलून में रहते है ।