Saharsa-Patna-Delhi Unresereved Special Train: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों के बढ़ते हुए दबाव को देखते हुए रेलवे कई रूटों पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है । इसी क्रम में सहरसा एवं पटना से अलग-अलग अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

04035 Patna-New Delhi Speical Train

गाड़ी संख्या 04035 पटना-दिल्ली स्पेशल ट्रेन पटना से 14 अप्रैल को रात 9:30 बजे खुलेगी एवं दानापुर, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए अगले दिन दोपहर 3:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

04039 Saharsa-New Delhi Special Train

वहीं गाड़ी संख्या 04039 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे सहरसा से खुलेगी एवं मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर होते हुए अगले दिन सुबह 7:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

दोनों ट्रेनें है अनारक्षित

यह  दोनों ट्रेन है अनारक्षित है यानी कि इस ट्रेन में यात्रा के लिए किसी भी टिकट की बुकिंग करानी अनिवार्य नहीं होगी। यात्री जनरल टिकट के द्वारा इस ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यात्री रेलवे की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए यह जानकारी साझा की है।

Avinash has 3 years of Experience in Journalism . He is Associated with Angika Times from 2023. He do Web Stories on Automobile, Tech News and Latest Topics. He can be contacted on- helloavinash@angikatimes.com