Rolls Royce Car: रोल्स-रॉयस की गाड़ियां काफी महंगी और लग्जरी होती है। इसे खरीदने के लिए बहुत सारे पैसे की जरूरत होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके पास पैसे होने के बावजूद भी आप रोल्स-रॉयस नहीं खरीद सकते । गाड़ी की कीमत के 10 गुना पैसे देने पर भी यह कंपनी आपको अपनी कार बेचने से सीधा मना कर सकती है। क्योंकि यह एक ऐसी कंपनी है जो अपनी कार की सेल से ज्यादा अपने ब्रांड वैल्यू पर फोकस करती है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

इसलिए करीब 118 साल से यह कंपनी लग्जरियस कार की सबसे Top ब्रांड के नाम से जाना जाती है । रोल्स-रॉयस की सबसे सस्ती कार  6.22 करोड रुपए से शुरू होती है और इसकी सबसे महंगी कार की कीमत लगभग 200 करोड़ रूपये है। इसके अलावा रोल्स-रॉयस अपने ग्राहकों एवं एंप्लॉई के लिए काफी सख्त नियम बना कर रखी है जिन्हें सभी को फॉलो करना पड़ता है। आईए जानते हैं क्या है रोल्स-रॉयस कंपनी के वे सख्त नियम।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

बाहर नहीं करवा सकते सर्विसिंग

अपने अक्सर सुना होगा कि हाथी को खरीदने से ज्यादा उसके पालने का खर्चा आता है। यही कहानी रोल्स-रॉयस की गाड़ियों की भी है। आपको जानकारी हैरानी होगी कि इस गाड़ी को सर्विस करने में एक बार के करीब चार लाख रुपए का खर्चा आता है। वही केवल इसका मोबिल बदलने में 52000 रूपये लग जाते हैं। इसके साथ ही रोल्स-रॉयस का यह सख्त नियम है कि आप उसकी गाड़ियों को उनके ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर में ही सर्विस करवा सकते हैं। अगर आप रोल्स-रॉयस के अलावा कहीं और इस गाड़ी की सर्विसिंग करते हैं तो उसी समय से रोल्स-रॉयस आपके सर्विस कांटेक्ट को खत्म कर देता है और आपकी गाड़ी की जिम्मेदारी लेना भी बंद कर देता है।

खुद से नहीं बदलवा सकते है गाड़ी की डिज़ाइन

अगर आपने रोल्स-रॉयस की गाड़ियां देखी होगी तो आपको यह पता होगा कि इस गाड़ी की इंटीरियर काफी लग्जरियस और डिजाइनदार होती है। आपको बता दें कि इस गाड़ी की डिजाइन कंपनी के एकमात्र डिजाइनर मार्क कोट बनाते हैं। अगर आप इस गाड़ी को डिजाइन को बाद में बदलवाना चाहते हैं तो आपको कंपनी से अपॉइंटमेंट लेकर मार्क कोट को बुलाना होगा तभी वे आकर आप की इस गाड़ी को डिजाइन को चेंज कर पाएंगे।

पुरानी गाड़ी को देना होता है कंपनी को वापिस

रोल्स-रॉयस की गाड़ियों की उम्र काफी ज्यादा होती है। इसकी गाड़ियां 80 से 100 साल तक चल जाती हैं। परंतु अगर आपको लगता है कि आपकी गाड़ी पुरानी हो चुकी है या अब चलने के लायक नहीं है तो आप रोल्स-रॉयस कंपनी को इन्फॉर्म करके इसे वापस कर सकते हैं। क्योंकि रोल्स-रॉयस नहीं चाहती है कि उसकी गाड़ियां ऐसे ही किसी गैराज में या सड़क के किनारे पड़ी रहे।

इस गाड़ी में मिलती SOS फैसिलिटी

रोल्स-रॉयस की गाड़ियां महंगी होने के साथ-साथ कई फैसिलिटी से भी लैस है। इस गाड़ी में टेली सर्विसेज में मिलती है। जिससे किसी भी दुर्घटना या आपातकाल के दौरान एक बटन से किसी को भी कॉल करके मदद के लिए बुला सकते है। इसके अलावा ये गाड़ी आपातकाल में खुद भी सेंस करके आटोमेटिक कॉल लग्फा देती है।

स्टाफ को नहीं होती मेकअप और परफ्यूम लगाने की इजाजत

आपको जानकार ये  हैरानी होगी कि रोल्स-रॉयस अपने स्टाफ को मेकअप करने या परफ्यूम लगाने की इजाजत नहीं देती है। क्योंकि ऐसा मानना है कि इसके कारण गाड़ी की असली खुशबू छिप सकती है। हालांकि कस्टमर से डील करने के दौरान और गाड़ी की डिलीवरी के दौरान कंपनी अपने हर स्टाफ को एक ही तरह के परफ्यूम लगा कर देती है। जिससे आसपास अच्छी खुशबू बनी रहे।

ड्राइवर के लिए भी है कई Criteria

रोल्स-रॉयस गाड़ी को चलाने के लिए भी ड्राइवर के लिए कुछ नियम होते हैं। गाड़ी खरीदने के पहले ही कंपनी ओनर से पूछता है कि वह गाड़ी खुद से चलाएंगे या ड्राइवर चलवाएंगे। अगर ड्राइवर उनके द्वारा दिए गए Criteria को फॉलो नहीं कर पाता तो कंपनी आपको गाड़ी देने से मना कर सकती है ।

बाहर नहीं बदलवा सकते गाड़ी की कलर

रोल्स-रॉयस की सभी गाड़ियों को कस्टमर के डिमांड के अनुसार ही पेंट किया जाता है । अगर बाद में कोई ग्राहक इस गाड़ी का कलर बदलवाना चाहता है तो उसे रोल्स-रॉयस के अधिकृत सर्विस सेंटर में जाकर ही करवाना पड़ेगा।

किसी दोस्त या रिश्तेदार को नहीं देती है नौकरी

आपको बता दें कि रोल्स-रॉयस अपनी कंपनी में पहले से जानने वाले दो आदमी या रिश्तेदार को नौकरी नहीं देती हैं। क्योंकि उनका ऐसा मानना है की पहचान वाले के रहने से वे  लोग काम पर कम ध्यान देंगे और ज्यादातर इधर उधर की बातें करेंगे।

बैटरी बदलने के लिए भी लेनी पड़ती है अपॉइंटमेंट

अपने अक्सर देखा होगा की बैटरी खराब होने की वजह से कई बार लोगों की गाड़ियां बीच रस्ते में खराब हो जाती है। इसलिए रोल्स-रॉयस अपनी गाड़ियों पर की बैट्रींयों पर लगातार नजर रखता है और खराब होने के पहले ही इसके ओनर को सूचना दी जाती है। इसके बाद अपॉइंटमेंट लेकर इस गाड़ी की बैटरी को बदलवा सकते हैं।

इसके अलावा भी गाड़ी बेचने के पहले कंपनी ग्राहक की स्टेटस को देखती है । अगर आपका कोई स्टेटस नहीं है तो पैसे होने के बावजूद भी कंपनी आपको गाडी देने से साफ़ इंकार कर सकती है ।

Abhishek Raj is Senior Editor of Angika Times. He has 7 Years of Experience in Automobile Industry as well as 3 years of experience in Journalism. He has done PGDM in Mass Communicaion. He can be Contacted...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *