Royal Enfiled Hunter 450: रॉयल एनफील्ड की गाड़ियां भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद है । 350 सीसी के सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की गाड़ियों का बोलबाला है । रॉयल एनफील्ड क्लासिक सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है ।हालांकि रॉयल एनफील्ड ने हर तरह के कस्टमर के लिए बाइक बना रखी है । रॉयल एनफील्ड के पास 350cc , 450cc और 650cc में भी बेहतरीन गाड़िया उपलब्ध है ।अभी हाल में ही रॉयल एनफील्ड ने अपना कैफे रेसर Hunter 350 लॉन्च किया था जो भारतीय ग्राहकों को काफी पसंद आया। इस गाड़ी को इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर (IMOTY 2023) 2023 का अवार्ड भी मिला।
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुआ Royal Enfiled Hunter 450
रिपोर्ट के अनुसार रॉयल एनफील्ड अपने Hunter 450 को जल्द ही मार्केट में लॉन्च कर सकती है । अभी हाल में ही रॉयल एनफील्ड की गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। हालांकि यह कहना मुश्किल है कि ये गाड़ी रॉयल एनफील्ड की हंटर 450 है या स्क्रैम 450 है । क्योंकि अभी हाल में ही रॉयल एनफील्ड ने Himalyan 450 को लांच किया था और Scram भी इसी प्लेटफार्म पर बेस्ड मोटरसाइकिल है । इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है की ये स्क्रैम 450 भी हो सकती है , लेकिन गाड़ी की डिज़ाइन हंटर जैसी दिख रही है ।
आपको रॉयल एनफील्ड की कौन सी गाड़ी सबसे अधिक पसंद है हमें कमेंट करके जरूर बताएं और ऑटोमोबाइल से जुड़े अपडेट के लिए हमारे न्यूज़ चैनल आने का टाइम से जुड़े रहे