Royal Enfield Classic 350 :रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ,रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है । इसकी रेट्रो लुक और दमदार डिजाइन ग्राहकों को काफी पसंद आती है। लॉन्च होने के बाद से ही इस गाड़ी का क्रेज ग्राहकों के बीच बरकरार है । समय-समय पर ग्राहकों के डिमांड के अनुसार रॉयल एनफील्ड ने इस गाड़ी में काफी बदलाव भी किये है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

Royal Enfield Classic 350 की इंजन , पावर और टार्क

रॉयल एनफील्ड क्लासिक में 350 सीसी का नया J प्लेटफार्म वाला पावरफुल सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। यह  गाड़ी 20.21 PS की पावर और 27 Nm की पिक टार्क जनरेट करती है । इस गाड़ी की कीमत 1.93 लाख से 2.24 लाख एक्स शोरूम है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

Unveil हुई Royal Enfield Classic 350 की Flex Fuel मॉडल 

अभी-अभी भारत मोबिलिटी एक्सपो में रॉयल एनफील्ड की  क्लासिक 350 का फ्लेक्स फ्यूल वेरिएंट को अनवील किया गया है। यह गाड़ी पेट्रोल और एथेनॉल वाले फ्यूल कांबिनेशन से चलेगी। हालांकि, रॉयल एनफील्ड ने अभी इसके लॉन्च की डेट कंफर्म नहीं की है । लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 2025 में इस गाड़ी को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।

Monika Pandey associated with Angika Times from 2024. She has 2 Yeras of Experience in Journalism. She writes Automobiles and Business News. She can be contacted on- hellomonika@angikatimes.com

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *