Royal Enfield Bullet 350 Launched in Japan: रॉयल एनफील्ड की बुलेट भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है । बुलेट एक ऐसी गाड़ी है जिसकी डिजाइन 100 साल पुरानी होने के बावजूद भी ग्राहकों को खूब पसंद आती है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

भारत के अलावा अब जापान के लोग भी बुलेट का मजा ले पाएंगे। क्योंकि जापान में भी रॉयल एनफील्ड ने अपने सबसे पुरानी रनिंग मॉडल बुलेट 350 को  लॉन्च कर दिया है । इस गाड़ी में भी भारत में मिलने वाले बुलेट की तरह ही से स्पेसिफिकेशन और इंजन मिलेगी।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

Royal Enfield Bullet 350 की पावर और टॉर्क

रॉयल एनफील्ड की बुलेट में 350 सीसी का शक्तिशाली एयर कूल्ड इंजन मिलता है। जो 6100 आरपीएम पर 20.2 Bhp का पावर जेनरेट करता है। वही 4000 आरपीएम पर 27 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क  जनरेट करता है ।

कितनी है जापान में बुलेट की कीमत ?

जापान में इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 6.94 येन होगी , जो भारतीय रूपये के हिसाब से करीब 3.83 लाख रुपए है। हालांकि कलर और वेरिएंट के अनुसार इसकी कीमत अलग-अलग होगी।

 

Abhishek Raj is Senior Editor of Angika Times. He has 7 Years of Experience in Automobile Industry as well as 3 years of experience in Journalism. He has done PGDM in Mass Communicaion. He can be Contacted...