Relationship Tips: आजकल हर एक घर में पार्टनर के साथ अनबन होते रहती है। शायद ऐसा कोई घर हो जहां पार्टनर के बीच अनबन ना हो और झगड़ा ना हो। बचपन से ही बड़े-बुजुर्ग हमें ये सिखाते आए हैं कि कभी भी हमें झूठ नहीं बोलना चाहिए। खास करके अपने पार्टनर से तो कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए। परंतु क्या आपको पता है की पार्टनर से बोले गए कुछ झूठ आपके रिश्ते को काफी अच्छा कर सकते हैं।
कहाँ लेना चाहिए झूठ का सहारा
यह तो जग जाहिर है की आपको शादी के बाद अपनी पूरी जिंदगी अपने पार्टनर के साथ ही व्यतीत करनी है। ऐसे में अगर रिश्ते अच्छे ना हो तो जिंदगी बहुत ही परेशानी से गुजरती है। ऐसा अक्सर देखा गया है कि हमेशा हर बात पर सच बोलने वालों के रिश्ते ज्यादा खराब होते हैं। इसलिए कभी-कभी रिश्ते को बचाने के लिए झूठ का सहारा लेना कोई बुरी बात नहीं है। हालांकि, आपको यह ध्यान रखना होगा कि यह झूठ आप अपने किसी गलती छुपाने के लिए नहीं बल्कि रिश्तो में मोहब्बत को कायम रखने के लिए बोल सकते हैं।
आइयें आज हम आपको बताते हैं कि ऐसे कौन से झूठ है जो अपने पार्टनर के साथ बोल सकते हैं:-
1.पार्टनर के गिफ्ट की करें तारीफ
अगर आपके पार्टनर ने आपको कोई गिफ्ट दिया और वह आपको पसंद नहीं भी आया, तो भी आपको उसकी तारीफ जरूर करनी चाहिए। इससे दोनों पार्टनर के बीच मोहब्बत बढ़ती है।
2.बढ़ाएं अपने पार्टनर का मनोबल
अक्सर पुरुष घर के साथ-साथ ऑफिस की जिम्मेदारी भी संभालते हैं और महिलाएं घर की जिम्मेदारियां संभालती है। ऐसे में दोनों को एक दूसरे की तारीफ करके उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए।
3.खाने की करें हमेशा तारीफ
ऐसा अक्सर देखा गया है कि खाना बनाने के बाद कभी-कभी खाने में कुछ कमी रह जाती है। तो उसकी बुराई करने के बजाय उसकी कमी को नजर-अंदाज करके अपने पार्टनर की तारीफ जरुर करें इससे रिश्ता काफी गहरा होता है।
4.पार्टनर की ड्रेस की करें तारीफ
जब भी आपका पार्टनर कोई नया ड्रेस पहन कर सामने आए और अगर आपको पसंद नहीं भी आता है, तो उसकी झूठी तारीफ जरुर करें। बाद में भले प्यार से उसे बता दें कि यह ड्रेस उस पर सूट नहीं करता है। लेकिन तुरंत उसकी बुराई ना करें।
5.हमेशा बोलें तुम्हे ही मिस कर रहा था
महिलाओं की यह शिकायत अक्सर रहती है कि पुरुष उन्हें याद नहीं करते और यह वास्तविकता भी है कि हर समय अपने पार्टनर को याद करना और मिस करना संभव नहीं है। क्योंकि पुरुष ऑफिस और घर के कई कामों में व्यस्त होते हैं। लेकिन जब भी पार्टनर की कॉल आए तो ही जरूर करें कि मैं तुम्हें ही याद कर रहा था। मैं तुम्हें बहुत मिस कर रहा हूं। ऐसा करने से कई बार बड़े-बड़े झगड़े भी खत्म हो जाते हैं। और दोनों पार्टनर के बीच प्यार बना रहता है।