Ramlala Viral Photo : पूरे भारतवर्ष में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है। देश-विदेश से लोग इस अलौकिक छठा का आनंद लेने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं ।अभी कुछ समय पहले ही राम मंदिर के गर्भगृह से रामलला की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है । आईए जानते हैं रामलाल की इस मूर्ति में कौन-कौन से रहस्य छिपे हुए हैं।
कई स्वरूपों से सुसज्जित है रामलला की अलौकिक मूर्ति
आपको बता दें कि वायरल हो रहे हैं रामलला के इस मूर्ति की वजन करीब 200 किलो है और इसकी ऊंचाई 4.5 फीट एवं चौड़ाई 3 फिट है । इस मूर्ति के ऊपर मुकुट स्वरूप भगवान सूर्य विराजमान है। वही उनके दाएं-बाएं स्वास्तिक, ॐ, चक्र और गदा स्थित है । इस मूर्ति के दोनों और भगवान विष्णु के दसों अवतार मत्स्य, कुर्म, वराह, नरसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध और कल्कि की मूर्तियां भी बनाई गई हैं ।
इस मूर्ति में रामलला कमल पर विराजमान है । इसके साथ ही रामलला के चरणों के दोनों और पवन पुत्र हनुमान और गरुड़ की मूर्ति स्वरूप बनाई गई है ।रामलाल की इस अलौकिक छवि को देखकर सभी देशवासियों का मन भाव विभोर हो गया है ।