Ram Manidr Ayodhya Visiting Hours : अयोध्या नगरी में बने राम मंदिर को लेकर पूरा देश उत्साहित है। कल यानी 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और उद्घाटन कार्य संपन्न होना है । राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था काफी तगड़ी की गई है एवं बाहरी लोगों के अयोध्या में एंट्री पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है।
परसों से आम जनता के लिए खुल जायगा राम मंदिर का द्वार
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी सहित कई बड़े राजनेता, फिल्मस्टार और बिजनेसमैन अयोध्या आ रहे है। अभी-अभी अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि 23 जनवरी से राम मंदिर का द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए भी खोल दिया जाएगा । जी हां, 23 जनवरी 2024 यानी परसों से आम लोग भी राम मंदिर में रामलला के दर्शन कर पाएंगे।
ये है राम मंदिर में आगंतुकों के लिए समय सारणी
आपको बता दें कि श्रद्धालु दो पाली में रामलला के दर्शन कर सकते हैं । सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक मंदिर का द्वार श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा उसके बाद ढाई घंटे की विश्राम होगी इसके बाद दोपहर 2:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक श्रद्धालु राम लाल का दर्शन कर सकेंगे ।
अयोध्या के लिए चल रही डायरेक्ट ट्रेन और फ्लाइट
इस ऐतिहासिक पल का आनंद लेने और रामलाल के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। रेलवे देश के कोने-कोने से अयोध्या के लिए डायरेक्ट ट्रेन चल रहा है। वहीं एयरलाइन कंपनियों ने भी अयोध्या के लिए कोने-कोने से डायरेक्ट विमान चलाने का भी फैसला किया है ।