Ram Manidr Ayodhya Visiting Hours : अयोध्या नगरी में बने राम मंदिर को लेकर पूरा देश उत्साहित है। कल यानी 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और उद्घाटन कार्य संपन्न होना है । राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था काफी तगड़ी की गई है एवं बाहरी लोगों के अयोध्या में एंट्री पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

परसों  से आम जनता के लिए खुल जायगा राम मंदिर का द्वार

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी सहित कई बड़े राजनेता, फिल्मस्टार और बिजनेसमैन अयोध्या आ रहे है। अभी-अभी अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि 23 जनवरी से राम मंदिर का द्वार आम  श्रद्धालुओं के लिए भी खोल दिया जाएगा । जी हां,  23 जनवरी 2024 यानी परसों से आम लोग भी राम मंदिर में रामलला  के दर्शन कर पाएंगे।

Join Our Whatsapp GroupJoin Now

ये है राम मंदिर में आगंतुकों के लिए समय सारणी

आपको बता दें कि श्रद्धालु दो पाली में रामलला  के दर्शन कर सकते हैं । सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक मंदिर का द्वार श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा उसके बाद ढाई घंटे की विश्राम होगी इसके बाद दोपहर 2:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक श्रद्धालु राम लाल का दर्शन कर सकेंगे ।

अयोध्या के लिए चल रही डायरेक्ट ट्रेन और फ्लाइट

इस ऐतिहासिक पल का आनंद लेने और रामलाल के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। रेलवे देश के कोने-कोने से अयोध्या के लिए डायरेक्ट ट्रेन चल रहा है। वहीं एयरलाइन कंपनियों ने भी अयोध्या के लिए कोने-कोने से डायरेक्ट  विमान चलाने का भी फैसला किया है ।

Abhishek Raj is Senior Editor of Angika Times. He has 7 Years of Experience in Automobile Industry as well as 3 years of experience in Journalism. He has done PGDM in Mass Communicaion. He can be Contacted...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *