अयोध्या में जोर-जोर से मंदिर के उद्घाटन की तैयारी चल रही है। 500 सालों के बाद देशवासियों की मनोकामना पूरी होने जा रही है। देश के कोने-कोने से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को देखने के लिए अयोध्या आ रहे हैं । गौरतलब है की 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है ।
हर रूट से अयोध्या के लिए शुरु हो रही ट्रेन
देश का हर नागरिक राम मंदिर के निर्माण में दान कर रहा है । भारतीय रेलवे भी यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग हर रूट से नई-नई ट्रेन की शुरुआत कर रही है ।
पूरा हो चुका है राम मंदिर के भवन निर्माण का कार्य
मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर के भवन निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है । पूरा अयोध्या मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में जुट गया है ।
बड़ोदरा से 108 फीट लंबी अगरबत्ती राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंच चुकी है । देश के कोने-कोने से कई लोग पैदल एवम साइकिल से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा लेने के लिए पहुंच रहे है ।
गर्भ गृह से रामलला की मूर्ति की तस्वीर आई सामने
अभी-अभी मिली ताजा जानकारी के अनुसार राम मंदिर के गर्भ गिरी में रामलाल की मूर्ति पहुंच चुकी है । हम आपको अपने इस न्यूज़ चैनल के माध्यम से रामलाल का गर्भगृह से सीधा दर्शन करवा रहे हैं ।
हर्षोल्लास के साथ मनाएं राम मंदिर के उद्घाटन का त्योहार
हमारे सभी पाठक गणों से आग्रह है कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के इस ऐतिहासिक पल को हर्षोल्लास के साथ मनाएं । 22 जनवरी को अपने घर को दिवाली की तरह सजाए ।