Pantry Car Banned By Railway: आप लोगों ने भारतीय रेलवे से सफर जरूर किया होगा। जब भी हम कहीं लम्बी दुरी की यात्रा पर जाते हैं तो ट्रेन में खाना जरूर आर्डर करते हैं । यह खाना ट्रेन के पैंटी कार में तैयार होते हैं। लेकिन अब रेलवे ने पैंट्री कार में खाना बनाने पर पाबंदी लगा दी है। जी हां, अब ट्रेन के पैंट्री कार में खाना और नाश्ता नहीं बन पाएगा।
जून 2024 तक बंद हो जायेगा पैंट्री कार
आपको बता दें कि रेलवे ने जून 2024 के बाद से पैंट्री कार में खाना बनाने और नाश्ता बनाने पर पाबंदी लगा दी है ।हालांकि, चाय और पानी गर्म करने की सुविधा पहले की तरह ही उपलब्ध रहेगी। केवल इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन पर मौजूद IRCTC के रसोई घर भी बंद कर कर दी जाएगी ।
शुरू होगी क्लस्टर बेस्ड पैंट्री कार सेवा
दरअसल, रेलवे अब IRCTC की क्लस्टर बेस्ट पैंट्री कार सेवा शुरू करने जा रही है। जिसके द्वारा सभी ट्रेनों में यात्रियों को खाना और नाश्ता दिया जाएगा। जल्द ही IRCTC इसके लिए टेंडर निकाल सकती हैं।
फ़िलहाल वंदे भारत में मिलती है यह सुविधा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में यह सुविधा मौजूद है। भारत की सभी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में केवल चाय और पानी गर्म करने की सुविधा है। जबकि खाना यात्रियों को तभी परोसी जाती है, जब ट्रेन चलने के लिए पूरी तरह से तैयार होती है। अब रेलवे ने इस सिस्टम को सभी ट्रेनों में लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। जिसके बाद पैंट्री कार में बनने वाले नाश्ता और खाना को बंद किया जा रहा है।