Railway Passenger Revenue Increased By 8.91%: भारतीय रेल भारत के लोगों का यात्रा का सबसे बड़ा साधन है। हर दिन लाखों लोग रेलवे से सफर करते हैं। समय के साथ रेलवे ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए बहुत काम किया है । कई जगह नई रेलवे स्टेशन की शुरुआत की गई है। पुराने स्टेशन की री-मॉडलिंग की गयी है एवं सेमी हाई स्पीड ट्रेनें भी शुरू की गई है।
2023-24 में बढ़ी रेलवे की 293.32 करोड़ की कमाई
अभी- अभी ईस्टर्न रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी साझा की है कि भारतीय रेलवे का यात्रियों से कमाई पिछले साल की तुलना में 8.91% बढ़ा है। जहाँ वित्त वर्ष 2022-23 में रेलवे की यात्रियों से कमाई 3280.99 करोड रुपए थी, वो वित्तीय वर्ष 2023 24 में बढ़कर 3573.31 करोड रुपए हो गई है। यानी कि इस साल रेलवे ने पिछले वर्ष की तुलना में 293. 32 करोड रुपए अधिक कमाए हैं ।
बढ़ती सुविधाओं और प्रीमियम ट्रेन शुरू होने से बढ़ी कमाई
रेलवे की बढ़ती सुविधाओं के कारण यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी भी हुई है और वंदे भारत जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन शुरू होने से रेलवे को काफी मुनाफा भी हुआ है।